सुजानपुर : ड्रोन के माध्यम से शुरू हुआ 170 गांवों की भूमि की पैमाइश का कार्य

अनूप। सुजानपुर

तहसील सुजानपुर के 170 के करीब गांवों की भूमि की पैमाइश का कार्य ड्रोन के माध्यम से शुरू हो गया है। पहले दिन तहसीलदार रवि कुमार तथा नायब तहसीलदार रमेश चांदला की अगवाई में पंचायत दाड़ला में शुभारंभ किया गया। राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों में भी काफी उत्साह देखने को मिला। जिससे कि लोगों को आबादीदे भूमि पर मालिकाना हक मिलेगा। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी भूमि की आबादीदे पर कब्जा करने वाले लोगों को भूमि का मालिकाना हक देने के लिए किए गए प्रस्ताव की मंजूरी के बाद राजस्व विभाग ने अमलीजामा पहनाने को लेकर के ड्रोन के माध्यम से वीरवार शुरुआत कर दी। इससे पूर्व राजस्व विभाग की टीम के कर्मचारियों ने ड्रोन के माध्यम से निशानदेही करने से पहले बाकायदा से आबादी दे कब्जा वाली भूमि को मार्क किया था।

ड्रोन के माध्यम से जहां भूमि की हद का सही पता चलेगा। वहीं, कब्जा धारियों को भी मालिकाना हक मिलने में आसानी रहेगी, जिससे कि वे उस भूमि के ऊपर लोन भी ले पाएंगे। तहसील सुजानपुर में ड्रोन के माध्यम से शुरू की गई पैमाइश पर राजस्व विभाग की टीम ने तहसीलदार रवि कुमार तथा नायब तहसीलदार रमेश चंदला की अगवाई में पहले दिन दो पटवार सर्किल का ड्रोन के माध्यम से भूमि पैमाइश की गई, जिनमें पटवार सर्किल दाडला तथा पटवार सर्किल बनाल के 10 गांवाें को शामिल किया गया। नायब तहसीलदार रमेश चांदला ने बताया कि वीरवार से ड्रोन के माध्यम से भूमि की पैमाइश शुरू हो गई है। बाकी पटवार सर्किल में भी यह कार्य करवाया जा रहा है।