1111 लड़कों और युवाओं ने किया स्वस्तिवचन मंत्रोच्चारण
शोभायात्रा में पहली बार 5 हजार लोगों और देवी-देवता सहित कारदारों ने शामिल होकर इतिहास रचा और शोभायात्रा के स्वागत में प्रशासन द्वारा हैलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा जवाहर पार्क मेला मैदान तक करवाई गई। इन ऐतिहासिक क्षणों का मीडिया और दूरदर्शन भी गवाह बना है। मेला मैदान में शोभायात्रा के पहुंचने पर राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला स्वस्तिवचन कार्यक्रम शुरू हुआ। इस दौरान 1111 लड़कों और युवाओं ने शानदार मंत्रोच्चारण किया जिसे लिम्का बुक आफ रिकार्ड में शामिल किया जाएगा। हैलीकॉप्टर की शोभायात्रा पर भरी जा रही उड़ान निकट होने के कारण तेज हवाओं में एक हजार महिलाओं के सिर बंधी पगड़ी भी हिल गई और पहली उड़ान में धूल भी खूब उड़ी।
59 करोड़ की परियोजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 37 लाख रुपए की लागत से निर्मित महाराणा प्रताप के स्मारक का अनावरण किया और महाराणा प्रताप चौक पर ही 10 करोड़ 69 लाख रुपए की लागत से एमएलएसएम महाविद्यालय में कलस्टर विश्वविद्यालय के भवन, 2 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्वायज के विज्ञान खंड, 5 करोड़ 70 लाख रुपए की लागत से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुंदरनगर में दिव्यांग छात्रों के छात्रावास भवन तथा 8 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से सुंदरनगर से पलाही वाया बीणा सड़क के सुधारीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने 31 करोड़ 79 लाख रुपए की जड़ोल कांगू क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के लिए पेयजल योजना का शिलान्यास भी किया।
मुख्यमंत्री ने ये कीं घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने राजकीय उच्च विद्यालय मंझखेतर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय चुरड़ बायला तथा पंजोलठ को राजकीय उच्च विद्यालय व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाहर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणाएं कीं। इसके अलावा बंदली को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बीणा को उप स्वास्थ्य केंद्र, राजकीय आयुर्वैदिक अस्पताल पुराना बाजार को स्तरोन्नत कर 10 बिस्तर करने, नगर परिषद को कूड़ा निष्पादन के लिए वाहन उपलब्ध करवाने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रेसी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चाय का डोहरा में विज्ञान की कक्षाएं आरंभ करने की घोषणाएं कीं।