हिमाचल में सैंकड़ों संस्थानों को बंद करने पर घिरी कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू अब अपने फैसलों को पलट रही है। सत्तासीन होने के बाद सुक्खू सरकार ने मंडी और धर्मशाला में खोले गए दो नए साइबर पुलिस स्टेशनों को डीनोटिफाई कर दिया था। दोनों थानों को पिछली सरकार के कार्यकाल के अंत में खोला गया था। अब सुक्खू सरकार ने इन दोनों थानों को फिर से बहाल का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में सरकार के प्रधान सचिव गृह की ओर से अधिसूचना जारी हुई है।
अधिसूचना के मुताबिक उत्तरी रेंज का साइबर थाना धर्मशाला और मध्य रेंज का मंडी में खुलेगा। दक्षिणी रेंज के साइबर थाना पहले की तरह शिमला में ही होगा। साइबर अपराधों के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार को इन थानों को खोलने का यू टर्न लेना पड़ा है। शिमला के आईजी रेंज स्तर के थाने के अधीन शिमला, सोलन, किन्नौर, सिरमौर, पुलिस जिला बद्दी आ रहे हैं। मध्य रेंज मंडी के तहत खुलने वाले थाने के अधीन मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति जिला आएंगे। उत्तर रेंज के थाने के अधीन कांगड़ा, चम्बा, ऊना व नूरपुर आएंगे। प्रत्येक थाना एसपी साइबर क्राइम के अधीन कार्य करेगा।
इससे पहले सुक्खू सरकार ने मंडी और धर्मशाला साइबर थानों को बंद करने के पीछे तर्क दिया था कि पूर्व सरकार ने बिना बुनियादी ढांचा के इन साइबर थानों को खोल दिया था।
गौर हो कि सूबे में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले पांच वर्षों में दक्षिणी रेंज में 1,234, सेंट्रल रेंज में 1,669, उत्तरी रेंज में 478 जबकि शिमला में 4,302 मामले दर्ज किए गए हैं। सीआईडी के साइबर पुलिस स्टेशन में पिछले पांच वर्षों में 3,446 मामले दर्ज किए जाने के साथ ही सोशल मीडिया शिकायतों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई है।