देश भर में बढ़ रही महंगाई को लेकर हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला साधा है. सुक्खू ने कहा है कि देश भर में बढ़ती महंगाई से जनता परेशान है, लेकिन बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी के मंत्री चुप हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर हमला साधते हुए कहा कि स्मृति ईरानी हमीरपुर दौरे पर हैं. ऐसे में उन्हें हिमाचल प्रदेश की जनता को यह बताना चाहिए कि आखिर वे अब बढ़ती महंगाई को लेकर कुछ क्यों नहीं कहती. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार के समय जब सिलेंडर के दाम बढ़ा करते थे, उस समय स्मृति ईरानी गले पर तख्तियां लटका कर विरोध करती थी. आखिर वे अब या विरोध क्यों नहीं कर रही.
हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि जब कांग्रेस सरकार में सिलेंडर के दामों में 30 रुपए बढ़ोतरी हुई थी, उस समय इसे आसमान छूने वाली महंगाई बताया जाता था. आज सिलेंडर के दाम 1 हजार 150 तक पहुंच गए हैं. इस पर भाजपा कुछ नहीं कहती. उन्होंने कहा कि जो सरसों का तेल 70 रुपए प्रति लीटर मिला करता था, उस तेल का दाम भी आज 200 रुपए के पार है. उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश में बढ़ती महंगाई से जनता कराह रही है और सरकार मौन है.