बिग बॉस 16 में आज सलमान खान सब घरवलों की वाट लगाते हुए दिखाई देंगे। इस बीच सुम्बुल तौकीर खान के पापा भी शो में आए और उन्होंने बेटी के दोस्तों की करतूतें बताईं। उन्होंने शालीन भनोट और टीना दत्ता को जमकर फटकारा। जिसके बाद सुम्बुल तौकीर की आंखे नम हो गईं।

बिग बॉस 16 में आए दिन धमाकेदार चीजें हो रही हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कैसे अंकित गुप्ता ने टीना दत्ता और शालीन भनोट की पोल खोली। बिग बॉस ने अर्चना गौतम को सजा देते हुए शालीन को उनकी आवाज दी। अब आने वाले एपिसोड में यानी ‘शुक्रवार का वार’ में सलमान खान ने सबकी क्लास लगाई। वहीं सुम्बुल तौकीर खान के पापा ने भी बेटी को ‘आस्तीन के सांप’ से आगाह किया। क्या कहा, आइए बताते हैं।
बिग बॉस 16 के जारी प्रोमो में सलमान खान (Salman Khan) पहले सुम्बुल तौकीर खान को टीना दत्ता की वो बातें बताते हैं, जिसमें वह उनके और शालीन के रिश्ते को लेकर बता रही थीं। ‘सुम्बुल (Sumbul Touqeer Khan) तुमको पसंद करती है। प्यार, इश्क, जुनून सबको दिखता है। सिर्फ मुझ अकेली को नहीं।’ फिर ‘इमली’ तुरंत टीना का नाम बोलती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस के मुंह पर हैरानी के बादल छा जाते हैं।