Sumbul Touqeer Mother: मां के साथ क्या दोबारा रहना चाहती हैं सुम्बुल तौकीर खान? बातों-बातों में किया इशारा

‘बिग बॉस 16’ में नजर आईं सुम्बुल तौकीर खान ने वैसे तो टीवी की दुनिया में लंबा समय बिताया है। उन्होंने कई शोज किए हैं। साथ ही फिल्मों में भी वो नजर आई हैं। अब 19 साल की उम्र में उन्होंने नया घर खरीदा है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने पापा के साथ-साथ मां के बारे में भी बात की है।

sumbul father
सुम्बुल तौकीर खान जिन्होंने ‘इमली’ से अपनी पहचान बनाई और 19 साल की उम्र में ‘बिग बॉस 16’ किया। वह अपने पापा के बेहद करीब हैं। सभी ने इस बात को रियलिटी शो में गौर किया। तौकीर हसन खान ने बेटी का हर वक्त साथ दिया। उनके लिए बाहर से लगातार सपोर्टसिस्टम बने रहे। एक्ट्रेस आज जो कुछ भी हैं, वह अपने पिता की बदौलत ही हैं क्योंकि मां से अलग होने के बाद वह ही उनके लिए सबकुछ थे। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ढेर सारी बातें की हैं और मां का भी जिक्र होने पर भी रिएक्ट किया है। क्या कहा, आइए बताते हैं।

सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) और उनकी बहन दोनों को ही उनके पापा ने पाला है। उनकी परवरिश उन्होंने अकेले ही की है। इस पर एक्ट्रेस ‘ईटाइम्स’ से कहती हैं- मुझे पता है कि सिंगल पैरेंट होना क्या होता है क्योंकि मैंने चीजों को करीब से देखा है। मुझे पता है कि मेरे पिता अकेले नहीं हैं। कई सिंगल मॉम हैं और मेरे पिता सिंगल डैड हैं जिनकी दो बेटियां हैं। अगर कुछ गलत होता, टचवुड कुछ भी गलत नहीं होता, लोगों के लिए बोलना बहुत आसान होता है कि आदमी था ना इसलिए बेटियों को संभल नहीं पाया या मां नहीं थी ना इसलिए ऐसा हुआ। लोगों के लिए जजमेंट पास करना आसान होता है।

सुम्बुल के पापा ने ही की परवरिश

सुम्बुल ने बताया जब वो 6 साल की थीं, तब से ही पापा उनकी देखरेख कर रहे हैं। वह कहती हैं- मैं अपने आप को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मेरे पिता बहुत समझदार हैं और जब मैं 6 साल की थी तब से उन्होंने अकेले ही हमारी देखभाल करनी शुरू कर दी थी। उन्होंने हमें अकेले पाला। चाहे रातभर जागना हो या हमें स्कूल के लिए तैयार करना हो, हमारा नाश्ता बनाना हो, घर की देखभाल करना हो और अपना डांस स्कूल चलाना हो, उन्होंने सब कुछ अकेले ही किया। वह हमें स्कूल भेजते, घर के सारे काम निपटाते और फिर अपने डांस स्कूल जाते। इसके बाद वो वापस आते और हमारे साथ लंच करते, फिर हम ट्यूशन जाते और उसके बाद वो बाकी काम खत्म करते। शाम को हम सभी डांस स्कूल में मिलते थे और वापस आने के बाद वह हमारे लिए रात का खाना बनाते थे। ये उनका पूरा रूटीन था, जो मुझे आज भी याद है।

sumbul

पापा से सुम्बुल ने ली सीख

सुम्बुल ने कहा कि उन्होंने अपने पिता से काफी कुछ सीखा है। वह कहती हैं- अगर मेरे पिता नहीं होते तो मैं यहां नहीं होती और मैंने जो कुछ भी सीखा है, उनके अनुभवों से और उनके व्यवहार से सीखा है। मेरे पापा पहले बहुत सारी किताबें पढ़ते थे, खासकर हिंदी की किताबें और अब मैं उन्हें पढ़ती हूं। मैंने उनसे और उनकी किताबों से जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखा है। मैं खुशनसीब हूं कि मेरे साथ मेरे पिता हैं।

sumbul

सुम्बुल के पीरियड्स के वक्त पापा थे साथ

सुम्बुल ने बताया कि जब उन्हें पीरियड्स आए तो उनके पापा ही थे जिन्होंने उनकी इस बारे में मदद की थी। मुझे लगता है कि जो चीज मुझे नहीं मिली है बचपन से, मुझे नहीं पता कि वो चीज क्या है। शायद मेरी मां आसपास नहीं थी। मैं हमेशा अपने पिता के साथ रही हूं। अपने जीवन में अब तक मैंने कभी भी किसी और की गाइडेंस और सपोर्ट को महसूस नहीं किया। पहली बार जब मुझे पीरियड्स आए तो मेरे पिता वहां थे, कोई और मुझे गाइड करने के लिए आसपास नहीं था। मैंने अपने पिता को बताया और उन्होंने इसमें मेरी मदद की। वह मेरे और मेरे जीवन के बारे में सब कुछ जानते हैं।

sumbul

सुम्बुल तौकीर ने मां के बारे मे कही ये बात

सुम्बुल ने अपनी मां के साथ दोबारा कनेक्ट होने पर कहा कि अगर उनके पेरेंट्स ने अलग होने का फैसला किया तो वह उसकी इज्जत करती हैं, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या प्लान करती हूं। मेरी नजर में एक सिंपल सी चीज है। मुझे लगता है कि अगर मेरे माता-पिता ने आपस में फैसला किया है कि वो लाइफ में अलग-अलग रास्तों पर जाना चाहते हैं, तो उनकी बेटी होने के नाते मुझे उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। मुझे लगता है कि मुझे दोनों रिश्तों की इज्जत रखनी चाहिए। मेरे लिए सिर्फ इतनी चीज है।’

sumbul

घर खरीदकर खुश हैं सुम्बुल

सुम्बुल ने घर खरीदने पर कहा- मैं बहुत खुश हूं और यह सिर्फ मेरी ही उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह मेरी बहन और मेरे पिता की भी उपलब्धि है। यह घर जहां मैं अभी बैठी हूं, वह मेरे पिता, मेरी बहन और मेरी पिछले 9 सालों में की गई मेहनत है। यह लगन का परिणाम है। यह मेरे सपनों में से एक है और मुझे खुशी है कि हम इसे पूरा कर पाए।