सोलन। हिम फे्रंड्स क्लब का ग्रीषमोत्सव 2022 इस वर्ष पांच जून से 12 जून तक सोलन के ठोडों मैदान मे आयोजित किया जाएगा। उत्सव में हर शाम सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमे हिमाचल, पंजाब के कलाकर लोगों का मनोरंजन करेंगे। पहाड़ी तड़के के साथ पंजाब की संस्कृति भी मंच से देखने को मिलेगी।
इसके अलावा कव्वाली नाइट भी होगी। इस दौरान डांस, सिंगिंग कंपीटीशन, मिस्टर/ मिस सोलन और तीन से 10 साल के बच्चों की भी मॉडलिंग होगी। रॉक बैंड की भी प्रस्तुति इस बार होगी। हर शाम सात से 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें प्रदेश व देश के विभिन्न कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान व्यापार मेला और शिक्षा मेला भी लगेगा, जिसमें करीब 100 स्टाल विभिन्न उत्पादों व विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के लगने जा रहे है। इसके अलावा दोपहर के समय स्कूली बच्चों की पेंटिंग व वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।
बच्चों के अलग अलग 9 तरह के झूले देखेंगे साथ ही भूत बंगला भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहेगा। मेले में ऊंट की सवारी भी लोग कर सकेंगे। इस बार भी जिस बेटी ने किसी भी क्षेत्र में पूरे हिमाचल मे सबसे अच्छा काम किया हो उसे सम्मानित किया जाएगा। साथ ही एक ऐसी शख्सियत को भी सम्मानित करेंगे जो लोगों के लिए एक मिसाल हो। जिसे हम हिमाचल रत्न से सम्मानित करेंगे।
हिम फ्रेंड्स क्लब 1991 से सोलन में हर वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं को आयोजन करवाती है। कोरोना काल में यह आयोजन नहीं हो सका, लेकिन इस बार आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर संस्था के प्रधान विशाल वर्मा, संदीप बतरा, सचिव अजय कंवर, मोहन ठाकुर, अभिषेक मिट्ठू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।