गर्मी…सोलन में सूती कपड़ों की बिक्री शुरू

स्टाइलिश और आकर्षक लुक के लिए लोग नए नए ट्रेंड को फॉलो करते हैं। सोलन शहर के में दुकानों में गर्म कपड़ों की जगह सूती कपड़े, टी शर्ट, बच्चों के कपड़ों की बिक्री शुरु हो गई है। कुर्ता पैजामा, बच्चों के कुर्ता, बच्चियों के लिए फरोक आदि से बाजार भर गया है । बाजार में गर्मियों के फैशन ने दस्तक दे दी है। खानपान की तरह अब कपड़ों में भी बदलाव आ गया है। अब गर्म कपड़ों की जगह स्टाइलिश कपड़ों ने ले ली है। आकर्षक लुक में दिखने का क्रेज सबसे अधिक युवाओं में रहता है। बता दें कि गर्मियों में इस बार सफेद के साथ पेस्टल रंगों की विशेष मांग है।

 

युवतियां एथनिक और पाश्चात्य दोनों ही प्रकार के परिधानों में हल्के रंगों को पसंद कर रही हैं। बाजार में गर्मियों के कपड़े खरीदने के लिए भीड़ बढ़ रही है। सोलन के मॉल रोड,आनंद कांप्लेक्स, चौक बाजार,लक्कड़ बाजार,गंज बाजार, अपर मार्केट में युवक युवतियां खरीददारी करने पहुंच रहे है । बाजार में अब नर्म डेनिम, जार्जेट, काटनए व सिल्क से बने विभिन्न डिजाइनों वाले कपड़े आकर्षक रंग व लुक में दिख रहे हैं। सोलन बाजार में कपड़ों को लेकर बाजार का ट्रेंड बदल गया है। ऐसे में दुकानदार आकर्षक और चटक रंग के कपड़े लाना पंसद करते हैं। सोलन बाजार में दुकानदार लेटेस्ट फैशन वाली जींस का खास कलेक्शन लाए हैं। यह जींस बहुत ही ज्यादा आकर्षक और ट्रेंडी स्टाइल वाली हैं। इन वाइड लेग्स जीन्स में बहुत ही बेहतर फिटिंग और हाई क्वालिटी फैब्रिक भी दिया गया है। जो कंफर्ट भी देती है। यह कई साइज और आकर्षक कलर में उपलब्ध है। (एचडीएम)

30 से 50 प्रतिशत के डिस्काउंट
शोरूम में सबसे ज्यादा डिस्काउंट आफर दिए जा रहे हैं। ऑफर के साथ बारिश वाली खरीददारी का मजा उठाने के लिए यहां दूर-दूर से ग्राहक खरीदारी करने आ रहे हैं। 30 से 50 प्रतिशत के डिस्काउंट ऑफर पर लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं।
जूतों और चप्पल की डिमांड बढ़ी
शहर के बाजार में जूता चप्पल की दुकानों पर भीड़ ज्यादा दिख रही है। संडे बाजार में जूतों और चप्पलों की खरीदारी ज्यादा हो रही है। हर कोई नए जूते और चप्पलों का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए बाजार में जूता और चप्पलों की खरीदारी बढ़ गई है।
क्या कहते हैं शहर के दुकानदार
सोलन के व्यापारियों ने बताया कि कारोना काल में व्यापारियों का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है। उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे बाजार खोलने की छूट मिलीए इसके बाद कारोबार धीरे-धीरे पटरी पर लौटा। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के लोग कपड़ों की ज्यादातर खरीददारी कर रहे हैं। लिहाजा व्यापारियों के कारोबार में इजाफा हो रहा है।