पहले दिन समर स्पेशल ट्रेन फूल….

 सोलन

कालका- शिमला हेरीटेज रेल मार्ग पर वीरवार सेे समर स्पेशल ट्रेन दौडऩी शुरु हो गई। इसके लिए पर्यटकों में खासा उत्साह भी देखने को मिला। पॉच डिब्बे वाली यह ट्रेन पर्यटकों से फूल रही। ट्रेन में लगभग 150 पर्यटक सवार थे। करीब दोपहर 1.05 पर यह ट्रेन कालका से चली और शाम 7.30 बजे शिमला पहुंची। पहले दिन ट्रेन फूल रहने के बाद रेलवे बोर्ड का अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय सही साबित हुआ है। गौर रहे कि गर्मी सीजन आते ही पर्यटको की अधिक डिमांड देखते हुए रेलवे बोर्ड ने अतिरिक्त ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ताकि पर्यटको को शिमला पहुंचने में आसानी हो और वे हिमावल की वादियों को भी निहार सके।

फिल्हाल यह ट्रेन 30 जून तक चलाने का फैसला हुआ है। समर सीजन के चलते बाहरी राज्यों से हर साल लाखों की तादाद में सैलानी हिल्स क्वीन शिमला का रुख करते हैं। कई सैलानी गाडिय़ों के माध्यम से राजधानी शिमला पहुंचते हैं तो कई सैलानी ट्रेनों के माध्यम से यहां का रुख करते हैं। ऐसे में विश्व धरोहर में शामिल कालका-शिमला हैरिटेज रेलवे ट्रैक के रोमांचक सफर का आनंद उठाने वाले सैलानियों के लिए रेलवे विभाग ने एक स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है।

आज से शिमला से भी कालका चलेगी ट्रेन

पहले दिन कालका से शिमला के लिए ट्रेन चली। वहीं शुक्रवार से शिमला से कालका के लिए ट्रेन संख्या 01624 यह 3 बजकर 50 मिनट पर शिमला से कालका के लिए रवाना होगी और 9 बजकर 20 मिनट पर कालका पहुंचेगी। ऐसे में अब पर्यटक दोनो तरफ आने- जाने के लिए ट्रेन का मजा ले सकते है। बता दें कि कालका-शिमला रेलवे लाइन पर 103 सुरंगें है, जो इस सफर को काफी रोमांचक बना देती हैं।

यह बोले डीआरएम…

पहले दिन पर्यटकों का बेहतरीन रिसपोर्स मिला है। ट्रेन फूल रही है। उम्मीद है कि समर सीजन में गाड़ी फूल ही रहेगी। शुक्रवार को शिमला से भी गाड़ी कालका के लिए निकलेगी। पर्यटकों को इसका लाभ मिलना शुरु हो गया है।
गुरविंद्र मोहन सिंह, डीआरएम, अंबाला