गर्मी का मौसम दिन पर दिन जोर पकड़ता जा रहा है। इससे लोगों को सुबह से ही गर्मी का एहसास होने लगा है। लगातार तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। गर्मी बढऩे के साथ जिला सोलन जगह-जगह में आधुनिक देशी घड़े की दुकान सजने लगे है। तो वहीं लोग ठंडा पानी पीने के लिए, सुराही, घड़ा, गगरी की खरीददारी करने लगे है। जिससे इस बढ़ती गर्मी से उनके गले को राहत मिल सके। इस तपती गर्मी में लोग राहत पाने के लिए घड़े का ज्यादातर उपयोग करते हैं। घड़े का पानी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। बुजुर्गों की मानें तो पुराने समय से आज भी जो जानकार लोग है, वे गर्मी के समय में गला तर करने के लिए मटके का पानी उपयोग करते हैं। लोगों का कहना है कि अगर मिट्टी के घड़े में थोड़ा बहुत मिट्टी युक्त पानी भी भर दिया जाता है तो वह पानी काफी हद तक स्वच्छ हो जाता है।
2022-03-30