हरियाणा सरकार (Government of Haryana) ने प्रदेश के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों (Summer vacations) का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग (Education Department) की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, 1 जून से 30 जून तक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान बच्चों की ऑनलाइन (Online) पढ़ाई जारी रहेगी।
गौरतलब है कि कोरोना की वजह से बच्चों की पढ़ाई दो साल तक प्रभावित रही है। इसे देखते हुए सरकार ने गर्मियों की छुट्टियों के बीच भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने का निर्देश दिया हैं। अब 10वीं और 12वीं के सभी विद्यार्थी घर पर ही टैब से ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।
सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, छुट्टियों में पढ़ाई से बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में काफी सुधार आएगा क्योंकि दो साल कोरोना में बच्चों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई थी। पिछली बार वाट्सअप ग्रुप पर शिक्षा सामग्री दी गई थी लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी नहीं होगा। अब टैब की मदद से स्टूडेंट और टीचर दोनों एप से पढ़ाई करेंगे।
इस एप में सारा डाटा स्टोर रहेगा। इस एप में शिक्षक की तरफ से कितना काम करवाया गया और विद्यार्थी ने कितना काम किया, ये सब सेव रहेगा। बच्चों में भी टैब से पढ़ाई को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को छुट्टियों से पहले टैबलेट बांट दिए जाएंगे। ऑनलाइन पढ़ाई में कोई भी बाधा न आए, इसके लिए भी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैब वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।