बेलगाम वाहन चालकों के खिलाफ सड़क पर उतरा सुंदरनगर प्रशासन, काटे चालान

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे वाहन दुर्घटनाओं के मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसको लेकर अब प्रशासन और पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के माध्यम से मोटर व्हीकल कानूनों की उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल लाई जा रही है।

ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर प्रशासन और पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान एसडीएम गिरीश सुमरा, पुलिस थाना टीम, ट्रैफिक पुलिस और हाईवे पुलिस ने वाहनों के चालान काटे। वहीं प्रशासन और पुलिस द्वारा अवैध खनन को लेकर भी टिप्पर व ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस टीम ने वाहन चालकों को मोटर व्हीकल कानूनों को लेकर भी जागरूक किया। साथ ही नियमों के मुताबिक वाहन चलाने की अपील की गई।

संयुक्त अभियान के दौरान स्कूल व अन्य बसों को भी चेक किया गया। वाहनों में ओवरलोडिंग, बिना वर्दी टैक्सी चलाना, सीट बेल्ट का उपयोग न करना सहित अन्य नियमों की उल्लंघना पर 20 वाहनों के चालान काटे गए। इसके अलावा अवैध खनन के तहत भी चालान काटे गए।

जानकारी देते हुए पुलिस थाना टीम के इंचार्ज मनोज ठाकुर ने कहा कि एसडीएम सुंदरनगर के नेतृत्व में नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़-मनाली पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान वाहनों द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों की उल्लंघना करने पर उनके चालान काटे गए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर भी वाहनों के चालान काटे गए हैं। मनोज ठाकुर ने वाहन चालकों से अपील की है कि मोटर वाहन अधिनियम के नियमों को ध्यान में रखकर वाहनों को चलाएं। इससे दुर्घटनाओं की तादाद में कमी आएगी और वाहन चालक अपनी सुरक्षा भी कर सकते हैं।