सुंदरनगर शहर शनिवार को रहेगा No Flying Zone, ड्रोन व पैराग्लाइडिंग पर भी प्रतिबंध

सुंदरनगर, 04 नवंबर : पीएम नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को प्रस्तावित दौरे को लेकर मंडी जिला के सुंदरनगर शहर में पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से एक हजार पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। इनमें से 100 जवान ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करेंगे। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर शहर को नौ सेक्टरों में विभाजित किया गया है। वहीं 5 नवंबर को सुंदरनगर शहर में ड्रोन व पैराग्लाइडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। रैली स्थल चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान शहर से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। सुरक्षा की दृष्टि से तीन चेक पोस्ट शहर में बनाई गई हैं। मंडी की ओर से लोगों को लेकर आने वाले वाहनों को हमसफर चौक व बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों को पुंघ के पास ही लोगों को उतारना होगा।

शहर के व्यापारियों से भी रैली वाले दिन वाहन न लाने की अपील की है। 5 नवंबर को सुबह 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक मालवाहक वाहनों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इस समय के बीच मंडी की ओर से आने वाले वाहनों को डडौर व बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सलापड़ के पास ही रोक दिया जाएगा।

शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि रैली में हिस्सा लेने वाले लोग अपने साथ मोबाइल फोन के अलावा हल्का पर्स ला पाएंगे। इसके अलावा हैंडबैग, सिक्के, पानी की बोतलें, स्मार्ट वॉच व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेटस साथ नहीं ला पाएंगे। रैली से चार घंटे पूर्व और उसके दो घंटे बाद तक पूरा क्षेत्र नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

पीएम की रैली के दौरान यातायात पूर्णतया बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में लोग सड़कों पर न चलें इसके लिए रेस्ट हाऊस चौक से ललित चौक तक सड़क के दोनों ओर रस्सियां लगाई जाएगी ताकि व्यवस्था बनी रहे।