सुंदरनगर : नलवाड़ मेले में “डॉग शो” बना आकर्षण, जोया को “बेस्ट डॉग ऑफ शो” का ख़िताब

 राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला सुंदरनगर के तीसरे दिन उप मंडलीय पशु चिकित्सालय के प्रांगण में पशुपालन विभाग के द्वारा सुकेत डॉग शो का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉ. यूनस अंसारी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सुकेत डॉग शो में विभिन्न प्रजातियों के लगभग 25 कुत्ते लाए गए थे, जिनकी 6 वर्गों में प्रतियोगिता भी करवाई गई।

6 वर्गों में फैंसी डॉग, लार्ज, मीडियम, स्मॉल, ट्रेंड, जर्मन शेफर्ड शामिल रहे। विभिन्न वर्गों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता कुत्तों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। सुकेत डॉग शो प्रतियोगिता में जज के रूप में डॉ. दीप ठाकुर, डॉ. प्रतीक तथा डॉ. नीरज ने बहुत बारीकियों से कुत्तों का चेकअप किया। इसके उपरांत उन्होंने 6 वर्गों में विजेता कुत्तों का चयन किया। शो के दौरान ट्रेंड कुत्तों ने विभिन्न करतबों की झलकियां भी दिखाई।

प्रतियोगिता में अजय के जोया बेस्ट डॉग ऑफ शो रहे। जर्मन शेफर्ड वर्ग में नरेश के एप्पल ने प्रथम स्थान, डॉन ने द्वितीय स्थान, चंद्रेश शर्मा के लूसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। मीडियम ब्रीड में अजय के जोया ने प्रथम स्थान, आदित्य गौतम के मायलो ने द्वितीय स्थान, आकाश के स्टैला ने तृतीय स्थान हासिल किया। लार्ज ब्रीड में सक्षम के सिंबा ने प्रथम स्थान, तेजेंद्रा के जूली ने द्वितीय स्थान, प्रताप के बादशाह ने तृतीय स्थान हासिल किया।

स्मॉल ब्रीड में जेसी पूरी के टीपू ने प्रथम स्थान, कोमलप्रीत के जैनी ने द्वितीय स्थान, भवाना के निक्की ने तृतीय स्थान हासिल किया। फैंसी डॉग में नरेश के एप्पल ने प्रथम स्थान, आस्था ठाकुर के स्टेफी ने दूसरा स्थान, जेसी पूरी के टीपू ने तृतीय स्थान हासिल किया। ट्रेंड वर्ग में अजय के जोया ने प्रथम, नरेश के एप्पल ने द्वितीय और चंद्रेश के लूसी ने तृतीय स्थान हासिल किया।