गुरुवार को व्यापारियों के सामान को जब्त करने के भी सख्त आदेश
सुंदरनगर। मंडी के राज्यस्तरीय नलवाड़ एवं देवता सुंदरनगर मेले के लिए जवाहर पार्क में डटे कारोबारियों को नोटिस देने के उपरांत भी मैदान में डटे रहने के खिलाफ अब नगर परिषद व्यापारियों पर कार्रवाई करने जा रहा है। नगर परिषद सुंदरनगर ने 24 घंटे के भीतर मैदान को खाली करने के आदेश देने के साथ व्यापारियों के बिजली और पानी के कनेक्शन बुधवार को काटने का फरमान जारी कर दिया है। नगर परिषद ने सख्त लहजे में गुरुवार को व्यापारियों के सामान को जब्त करने के भी आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में गर्मी से राहतः कांगड़ा में तेज बारिश के साथ तूफान, शिमला में बादल
नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मैदान खाली नहीं किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अपना सामान नहीं समेटा और मेला मैदान खाली नहीं किया तो प्रशासन और नगर परिषद सख्ती से निपटेगा। सामान भी जब्त किया जा सकता है और जुर्माना भी लगाया जाएगा। मैदान को 28 अप्रैल तक खाली करने के निर्देश दिए थे। अभी तक मैदान को खाली नहीं किया गया है।
अब मैदान को खाली करने के लिए कहा है। बता दें कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला 22 से 28 मार्च और देवता मेला 6 से 10 अप्रैल तक मनाया गया था। लेकिन कारोबारी एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अभी भी मैदान में डटे हुए हैं। ऐसे में मैदान में होने वाली कई गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं।