मंडी के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेशचौक में देर रात एक तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चालक युवक, युवती और एक महिला घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें बाइक और कार के बीच हुई टक्कर दिखाई दे रही है।
जानकारी के अनुसार भंगरोटू निवासी अतुल अपनी माता के साथ देर रात करीब 9:30 बजे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर नेरचौक की ओर जा रहा था। इस दौरान जब वह नरेश चौक के पास पहुंचा तो एक तेज रफ्तार बाइक सवार गलत दिशा से आया और स्विफ्ट कार के साथ टकरा गया। हादसे में बाइक पर सवार युवक, युवती व महिला बुरी तरह से घायल हो गए।
स्थानीय निवासी पंकज सैनी मौके पर पहुंच कर घायलों को निजी वाहन के माध्यम से मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले गए। हादसे के बाद हाईवे के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही बीएसएल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लापरवाही से वाहन चलाने पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घायलों का अस्पताल में उपचार करवाया जा रहा है।