जिला पुलिस ने चोरी के दो मामलों में चोरीशुदा बाइक व कार सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत लोकेश कुमार की बाइक (HP31C-1749) व चमन लाल की कार (HP31A-3000) अज्ञात चोरों ने चुरा ली थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत के कुछ घंटों के भीतर दोनों मामलों में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
साथ ही आरोपियों के कब्जे से बाइक व कार बरामद कर ली गई है। चोरी में संलिप्त आरोपियों की पहचान अशोक (25) निवासी गांव आरन व मनीष ठाकुर गांव द्रुमण धर्मपुर जिला मंडी व योगराज (27) गांव रड़ा व डाकघर कलौहड जिला मंडी के रूप में हुई है।
वहीं, पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दो आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है। एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। नशा खरीदने की नियत से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है।