पिछले महीने 30 मार्च को खत्म हो चुके राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले व देवता मेले के दौरान जवाहर पार्क के मेला मैदान में जो हाट बाजार, दुकानें व स्टाल लगे थे वह अभी तक लगे होने पर व्यापार मंडल ने कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने बुधवार को नगर परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा से भेंट कर उनको ज्ञापन सौंपा है।
व्यापार मंडल के प्रधान प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में कहा है कि जवाहर पार्क मैदान में लगे इस हाट बाजार, दुकानों व स्टाल से बाजारों में दुकानदारों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हाे रहा है। उन्होंने कहा कि मेलों के खत्म होने के साथ ये हाट बाजार, दुकानें व स्टाल भी उठ जाने चाहिए थे। मगर मेला खत्म हुए करीब एक महीना हो रहा है ये हाट बाजार, दुकानें व स्टाल अभी तक लगे हुए हैं, जिससे बाजारों में व्यापार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने जवाहर पार्क में हाट बाजार, दुकानों व स्टालों को तुरंत हटाने की मांग की है।
इस पर नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने व्यापार मंडल को आश्वासन दिया कि 30 अप्रैल तक जवाहर पार्क मैदान में हाट बाजार, दुकानों व स्टालों को हटाने का नोटिस जारी किया जा रहा है। 30 अप्रैल के बाद इन दुकानों से बिजली व वहां पानी की सप्लाई काट दी जाएगी उसके बाद फिर भी जवाहर पार्क मैदान में यदि कोई दुकान लगी होगी तो उसका सामान जब्त कर लिया जाएगा।