सुंदरनगर : बेकाबू कार ने रौंदे प्रवासी मजदूरों के तीन बच्चे

 : मंडी जिला के सुंदरनगर में बेकाबू आल्टो कार द्वारा प्रवासी मजदूरों के 3 बच्चों को रौंदने का मामला सामने आया है। मामले में गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को प्रारंभिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल सुंदरनगर से श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत सोमवार देर शाम ग्राम पंचायत कलौहड़ के धनेश्वरी व रोपा गांव के समीप एक बेकाबू आल्टो कार ने प्रवासी मजदूरों के 3 बच्चों को जोरदार टक्कर मार दी। घायल बच्चों की शिनाख्त सत्यम (8), अनुपमा (10) और दुर्गा (12) के तौर पर हुई है। हादसे के समय कार को जाभी राम पुत्र शिवराम गांव धरोट डाकघर बरौहकड़ी तहसील निहरी जिला मंडी चला रहा था।

हादसे में तीनों बच्चों को जख्मी हालत में सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया है। घायल बच्चों का उपचार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में किया जा रहा है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज जांच की जा रही है।