कहते हैं कि कठिन परिश्रम वह चाबी है, जो किस्मत का दरवाजा खोल देती है। सच्चे लगन, धैर्य और मेहनत के बल पर ही सफलता संभव है। जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र (Balh Assembly Constituency) के बैहना से पुलिस विभाग (Police Department) में कार्यरत हेड कांस्टेबल की बेटी बबीता धीमान ने एचएएस (हिमाचल प्रशासनिक सेवा) की परीक्षा में टॉप-5 में अपनी जगह बनाई है। बबीता ने अपने क्षेत्र व माता-पिता का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।
बता दें कि इसी वर्ष बबीता का चयन बतौर सहायक जिला न्यायवादी के तौर पर हुआ था। बबीता वर्तमान में सुंदरनगर न्यायालय में अपनी सेवाएं दे रही थी। वहीं अब उनका चयन बतौर प्रशासनिक अधिकारी एचएएस (HAS) के तौर पर हुआ है।
बबीता के पिता मुरारीलाल पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल के पद पर सेवारत हैं, जबकि माता शीला देवी ग्रहणी है। उनकी बहन अर्पिता भी इसी क्षेत्र में आगे बीए प्रथम ऑनर्स में पढ़ाई कर रही है।
बबीता ने बताया कि एचएएस बनने के लिए दिन में 4-5 घंटे पढ़ाई करने में लगाए गए। इसके अलावा उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को संदेश दिया है कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए हिम्मत नहीं और लक्ष्य को ध्यान में रखकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और रिश्तेदारों के साथ छोटी काशी मंडी के देवी-देवताओं को दिया है।