jawinder singh saini nalagarh

सुंडी ने बीबीएन में मक्की की फसल को किया तबाह 

बी बी एन में मक्की की फसल इस बार बेहद अच्छी थी यहाँ के किसान बम्पर फसल  की उम्मीद कर रहे थे | लेकिन मक्की की फसल में लगी सुंडी ने सारी फसल को बर्बाद कर दिया है | जिसकी वजह से किसान बेहद परेशान और  चिंतित दिख रहा है | किसानों ने कहा कि पहले लॉक डाउन की वजह से वह बेहद परेशान थे | आय के सभी स्त्रोत बंद हो चुके थे | उन्हें मक्की की फसल से बेहद उम्मीद थी कि मक्की की बम्पर फसल उन्हें राहत प्रदान करेगी और उन्हें मंडी में इसके अच्छे दाम मिलेंगे | लेकिन फसल पर लगी बिमारी ने उनके सभी सपनों पर पानी फेर दिया है | 


 बीबीएन  के किसानों  जसविंद्र सिंह सैनी ,अंकुश कुमार ,बलबीर सिंह ,जीत सिंह ने कहा कि इस बार प्रकृति ने किसानों का बेहद साथ दिया था | समय पर बारिश हो रही थी और मक्की की फसल खेतों में लहलहा रही थी | कुछ ही दिनों में फसल पक कर तैयार होने वाली थी लेकिन उस से पहले ही फसल में सुंडी की बिमारी लग गयी है | जिसकी वजह से उनकी फसल पूरी तरह से तबाह हो रही है | इस लिए वह बेहद चिंतित है कि अब उनके घर का खर्चा कैसे चलेगा | इस लिए वह चाहते है कि प्रदेश सरकार उनकी और कुछ ध्यान दें और जो उन्हें हानि उठानी पड़ रही है उसका मुआवजा उन्हें दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके |