अभिनेता सुनील ग्रोवर, टीवी और फिल्म जगत का ऐसा जाना-माना नाम हैं. उन्होंने ‘गुत्थी’, ‘डॉक्टर मशहूर गुलाटी’ और ‘संतोष भाभी’ जैसे अपने किरदारों के ज़रिए घर-घर में जगह बनाई. वहीं गजनी (2008), मुंबई कटिंग (2008) ज़िला गाज़ियाबाद (2013), हीरोपंती (2014) गब्बर इज़ बैक (2015), बागी (2016) और भारत (2019), पटाखा (2018) जैसी बड़ी फिल्मों में अपने अभिनय से वो फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहे. हाल ही में आई वेब सीरीज़ Sunflower में भी उनके काम की ख़ूब तारीफ़ हो रही है.
मगर, क्या आप जानते हैं कि टीवी से बॉलीवुड तक का सफर करने वाले सुनील ग्रोवर का यहां तक का सफ़र आसान नहीं रहा. जमीन से उठकर वो ऊंचाईयों तक पहुंचे हैं. कहते हैं एक समय में सुनील मुश्किल से 500 रुपए तक कमा पाते थे. ऐसे में जानना दिलचस्प रहेगा कि सुनील ग्रोवर ने आखिर कैसे सफलता की सीढ़िया चढ़ीं.
तीन अगस्त 1977 को जब सुनील ग्रोवर ने हरियाणा के एक छोटे से गांव में जन्म लिया. हर बच्चे को किसी न किसी चीज़ से खास लगाव होता है, इसी तरह सुनील को बचपन से फ़िल्मों का शौक था. अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ की फिल्में देखते-देखते उन्होंने भी अभिनय को अपना करियर बना लिया.
12वीं क्लास में पहली बार उन्होंने स्कूल की एक ड्रामा प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसके बाद वो नहीं रुके. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने थियेटर जॉइन किया और ट्रेनिंग के बाद पूरी तैयारी के साथ मुंबई पहुंच गए. मुंबई पहुंचकर उन्होंने बचत के पैसे से किराये पर एक घर लिया. वो अपने संघर्ष के दिनों में मुश्किल से 500 रुपये तक की कमाई कर पाते थे. मगर उन्हें यकीन था कि एक दिन वो सफल ज़रूर होंगे.
टाइम पर नहीं पहुंचे और रोल हाथ से निकल गया
सफल होने की इसी उम्मीद के साथ वो लगातार कोशिश करते रहे और आगे बढ़ते रहे. जल्द ही वो दिन आ गया, जिसका सुनील को इंतजार था. उन्हें टीवी में काम करने का मौका मिला. मगर, किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दुर्भाग्य से सुनील समय पर नहीं पहुंच पाए. उनका रोल किसी और को दे दिया गया. कुछ समय बाद सुनील को एक रेडियो शो में काम करने का भी मौका मिला, जिसके बाद सबकुछ बदल गया.
रेडियो मिर्ची पर उन्होंने एक शो किया, हंसी का फ़व्वारे विद RJ Sud. ये शो इतना फ़ेमस हुआ कि इसे सुनने के लिए लोग एक जगह इकट्ठा हो जाते। लोगों को Sud के बोलने और पैन पलटने का अंदाज़ काफ़ी पसंद आता था.
रेडियो और टीवी में कई छोटे-मोटे काम करने के बाद अंतत: उन्हें, ‘फुल टेंशन – जसपाल भट्टी प्रोफेसर मनी प्लांट’, ‘क्या आप पांचवी फ़ेल चंपू हैं?’ और ‘गुटुर गूं’ जैसे बड़े टीवी शो में काम करने को मिला. हालांकि, उन्हें असली शोहरत कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल में ‘गुत्थी’ के किरदार से मिली. इसकी वजह से वो घर-घर में मशहूर हो गए और आज लाखों दिलों में राज करते हैं.