सोलन नगर निगम में चुनाव बिल्कुल समीप में आ चुके हैं जिसके कारण भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता बेहद सक्रिय हो गए हैं क्योंकि इस बार, जो चुनाव नगर निगम के होने वाले हैं वह पार्टी सिंबल पर होंगे इसलिए वह पार्टी के उम्मीदवार बनने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं | यही कारण है कि वह भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ साथ , नगर निगम चुनाव प्रभारी कार्यालयों पर भी सुबह शाम हाजरी भरी जा रही है | सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी दावेदारी जता रहे हैं| और अपने को पार्टी का सच्चा सिपाही भी साबित कर रहे हैं | वार्ड नंबर 12 से भी पूर्व पार्षद रहे सुनील जग्गा अपनी धर्मपत्नी अन्नू जग्गा के लिए टिकट मांग रहे हैं और अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को वह आधार बता रहे हैं |
सुनील जग्गा का कहना है कि वह भाजपा के सच्चे सिपाही हैं और जमीन से जुड़े कार्य करता है उन्होंने पिछले 10 वर्षों में जब वह पार्षद थे तो अपने वार्ड में बेहद विकास करवाए जिन्हें आज भी जनता याद करती है | वार्ड आरक्षित होने के कारण वह इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं लेकिन वह चाहते हैं किस चुनावी रण क्षेत्र में उनकी धर्मपत्नी चुनाव लड़े और वह एक बार फिर से वार्ड का चहुमुखी विकास कर सके | उन्होंने कहा कि वह नालियां सड़कें बिजली की व्यवस्था अपने कार्यकाल में कर चुके हैं और अब वह चाहते हैं कि वार्ड में वृद्धों युवाओं और महिलाओं के लिए कार्य करें और वार्ड 12 में विकास की नई ईबारत लिखें |