फाइनल में सुनीता बनी आइवा मिसेज इंडिया क्वारनटीन क्वीन सीजन -2 की रनर अप -2 लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र की एनजीओ संस्था इनोवेटिव आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन (आइवा) IAWA की अध्यक्ष डॉ दलजीत कौर द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आइवा मिसेज़ इंडिया क्वारनटीन क्वीन-2020 सीजन-2 करवाई गई
जिला सोलन से संबंध रखने वाली सुनीता कुमारी ने भी बड़े उत्साह से इस प्रतियोगिता में भाग लिया इस प्रतियोगिता से विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए पहले राउंड में सुनीता ने प्रथम पांच में स्थान बनाया बड़े हर्ष का विषय है कि सुनीता ने दूसरे और फाइनल राउंड में सेकंड रनर अप बनकर आइवा मिस इंडिया क्वारनटीन क्वीन सीजन टू में राइजिंग स्टार का खिताब भी हासिल किया इस संस्था का मुख्य उद्देश्य नारियों का समाज में उत्थान करना तथा नारियों से जुड़ी हुई समस्याओं जैसे घरेलू हिंसा, कैंसरके प्रति जागरूकता और बेटियों की शिक्षा से संबंधित समस्याओं पर काम करना है यह जिला सोलन के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए भी हर्ष और सम्मान का विषय है वर्तमान में सुनीता कुमारी सोलन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विज्ञान अध्यापिका के रूप में कार्यरत है