Supaul News: सुपौल में पत्रकार महाशंकर पाठक की हत्या, इस हाल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Journalist Murder: महाशंकर पाठक, बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल थे। वो ‘आर्यावर्त’ हिन्दी दैनिक में काम किया था। सौभाग्य मिथिला और राष्ट्रीय प्रसंग समेत कई संस्थानों से जुड़े रहे। खुद भी ‘आर्यावर्त प्रसंग’ नाम से पत्रिका निकालते थे। इसी बीच उन्होंने पोल्ट्री फार्म शुरू किया। फार्म पर ही उनका शव एक कमरे से मिला।

bihar murder

सुपौल: बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला सुपौल का है जहां एक पत्रकार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा कि पत्रकार महाशंकर पाठक (Bihar Journalist Murder) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वो एक पोल्ट्री फार्म चलाते थे। यहीं पर उनका शव बरामद हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हत्या का आरोप फार्म में काम करने वाले एक दंपती पर लगा है। वारदात के बाद से आरोपी फरार हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पोल्ट्री फार्म में कमरे से मिला शव
महाशंकर पाठक, बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों में शामिल थे। वो ‘आर्यावर्त’ हिन्दी दैनिक में काम किया था। सौभाग्य मिथिला और राष्ट्रीय प्रसंग समेत कई संस्थानों से जुड़े रहे। खुद भी ‘आर्यावर्त प्रसंग’ नाम से पत्रिका निकालते थे। इसी बीच उन्होंने पोल्ट्री फार्म शुरू किया। ये फार्म राघोपुर थाना इलाके के राधानगर गांव के पास स्थित है। बताया जा रहा कि शनिवार को यहीं से उनका शव बरामद किया गया। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को महाशंकर पाठक की पीट-पीट कर हत्या की गई है।

फार्म में ही रहने वाले दंपती पर लगा हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि आरोपी ने बेलचा से सिर पर कई वार कर महाशंकर को गंभीर रूप घायल कर दिया, जिसकी इलाज के लिए ले जाने के क्रम में मौत हो गई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पत्रकार महाशंकर पाठक का शव मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुट गई है। वहीं बताया ये जा रहा कि महाशंकर पाठक के पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक दंपती गुड्डू और उसकी पत्नी सविता ने वारदात को अंजाम दिया है। फार्म में काम करने वाले कर्मियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले ही महाशंकर पाठक ने इस दंपती को अंडों की चोरी के आरोप पर फटकार लगाई थी।


पुलिस मामले की जांच में जुटी
बताया जा राह कि ये दंपती फार्म में ही रहा करता था। आशंका जताई जा रही कि जिस तरह से उन्हें फटकार लगाई गई थी उसी से नाराज होकर दंपती ने पोल्ट्री फार्म मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कुछ भी साफ तौर से नहीं कहा है। मामले की जांच की जा रही है। इन्वेस्टिगेशन के बाद बाद ही अधिकारी इस पर कुछ स्पष्ट तौर पर कहेंगे। आरोपी दंपती की तलाश की जा रही है।