गांव का जिक्र करते ही आपके दिमाग में कच्चे मकान, तालाब, पेड़ पौधे, कुआं ये सब आने लगता होगा न. लेकिन, एक ऐसा भी गांव हैं जो कई बड़े शहरों से भी चकाचौंध रखता है. गांव का हर व्यक्ति करोड़पति है.
ये गांव है चीन के जियांगसू प्रांत में. गांव का नाम है वाक्शी. इस गांव का हर व्यक्ति सफर करने के लिए हेलिकॉप्टर का प्रयोग करता है. इस गांव में बसने वाले व्यक्ति को फ्री में विला और कार मिलता है. इस गांव को सुपर विलेज कहा जाता है.
रिपोर्ट के अनुसार, गांव की आबादी करीब 2 हजार है. यहां के लोगों का मुख्य व्यवसाय खेती है. लोगों की कमाई साल का 80 लाख से ज्यादा होती है. सबके पास आलीशन घर है और चमचमाती गाड़ियां हैं. लोग सफर करने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते हैं.
कोई भी बाहरी व्यक्ति गांव में बसता है तो अथॉरिटी की तरफ से उसे एक विला और कार मिलता है. लेकिन, आप हमेशा के लिए गांव छोड़कर जा रहे हैं तो इसे आपको वापस करना होता है.
बताया जाता है कि गांव को एक नेता ने साल 1960 में बसाया था. गांव की सड़के बेहतरीन हैं तो घर दिखने में होटल की तरह लगते हैं. टैक्सी और थीम पार्क भी गांव में है. कुल मिलाकर ये दुनिया का एक बेहतरीन गांव है.