इटावा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव सैफई में जन सैलाब उमड़ पड़ा है. उत्तर प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से सपा नेता, कार्यकर्ताओं और अन्य पार्टियों के लोग तथा समर्थक सैफई (Saifai) में उमड़ रहे हैं. नेताजी के चाहने वालों की लगातार उमड़ती भीड़ के कारण सैफई में पैर धरने की जगह नहीं बची है. भीड़ एक तरह से नेताजी के दर्शन करने के लिए बेकाबू होने लग गई है. मुलायम सिंह यादव का राजकीय सम्मान के साथ तीन बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.
नेताजी मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. उसके बाद से उत्तर प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई थी. देशभर से नेताजी के समर्थकों का उनके पैतृक गांव सैफई में जुटना शुरू हो गया था. मंगलवार को सुबह यादव की पार्थिव देह को आमजन के दर्शनार्थ रखा गया था. नेताजी के अंतिम दर्शन करने के लिए सुबह से लोगों का तांता लगा हुआ है.
शिवपाल यादव ने की व्यवस्था बनाए रखने की अपील
अंतिम संस्कार में जुटी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस के पुख्ता प्रबंध किए गए थे. लेकिन नेताजी के समर्थकों की भीड़ के आगे वे बौनी साबित हो रही है. नेताजी की एक झलक पाने के लिए समर्थक धक्का मुक्की भी करने लगे. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के कारण वहां मौजूद एक महिला बेहोश हो गई. अपने प्रिय नेता को श्रद्धाजंलि देने के लिए बेकाबू हो रहे समर्थकों से मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव ने व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा है.
आपके शहर से (इटावा)
वीआईपी और समर्थकों के बीच फंसी पुलिस
समाजवादी पार्टी के संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस समेत तमाम पार्टियों के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला भी लगातार बना हुआ है. पुलिस के लिए वीआईपी और आम जनता दोनों को संभालना भारी पड़ रहा है. यादव का अंतिम संस्कार तीन बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ किए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.