Supreme Court News: ‘आप नसीब वाले हैं… हमने तो पेड़ के नीचे खड़े होकर प्रैक्टिस की’, चीफ जस्टिस एनवी रमण ने याद किए अपने वकालत के दिन

Chief Justice NV Ramana: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने अपने वकालत के दिनों को याद करते हुए कहा कि हम तो पेड़ के नीचे खड़े होकर प्रैक्टिस करते थे। यह बात चीफ जस्टिस ने वकीलों को चैंबर अलॉटमेंट से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान की।

nv ramana
नई दिल्ली: वकीलों को चैंबर अलॉटमेंट से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने गुरुवार को एक भावुक टिप्पणी की। उन्होंने वकीलों से कहा ‘आप भाग्यशाली हैं कि आपको चैंबर मिल रहा है, हमने तो बतौर वकील पेड़ों के नीचे खड़े होकर काम किया है।’

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमण की अगुवाई वाली बेंच के सामने वकीलों के चैंबर अलॉटमेंट मामले की जल्द सुनवाई की मांग की गई। सुप्रीम कोर्ट में वकीलों को चैंबर अलॉट करने के लिए लिस्ट जारी की गई है। इसके लिए चीफ जस्टिस की अगुवाई कमिटी चैंबर अलॉट करती है। एडमिनिस्ट्रेटिव ब्रांच की ओर से 468 वकीलों के लिए चैंबर की लिस्ट जारी की गई है।

सुप्रीम कोर्ट में जब यह मामला जल्द सुनवाई के लिए उठाया गया तब चीफ जस्टिस ने कहा कि हम वकीलों के वेलफेयर को लेकर बात कर रहे हैं। लेकिन वकील पैलेसियल चैंबर की उम्मीद न करें। आप नसीब वाले हैं कि चैंबल मिल रहा है दिल्ली के बाहर तो वकीलों को चैंबर भी नहीं मिल पाता है। अपने वकालत के दिनों को याद करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि हम तो पेड़ के नीचे खड़े होकर प्रैक्टिस करते थे। बहरहाल सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने कहा है कि मामले की सुनवाई वह अगले हफ्ते करेंगे ।