Surat Rakhi Photos: सूरत में हीरे-प्लेटिनम की राखियों की धूम, इन्हें तो तिजोरी में संभालकर रखना पड़ेगा, देखें तस्वीरें

रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है। हर बहन अपने भाई के लिए खूबसूरत राखी की तलाश कर रही है। सूरत की एक जूलरी शॉप में राखियों का कलेक्शन एकदम हटके है। यहां धागे की राखियों से लेकर सोने, हीरे, चांदी और प्लेटिनम से बनी राखियां कस्टमर्स को आकर्षित कर रही हैं। इनमें से सबसे ज्यादा महंगी राखी की कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है। यह ऐसी राखी है जिसे आपको तिजोरी में संभालकर रखने की जरूरत है।

सूरत में देश की सबसे महंगी राखी

सूरत में देश की सबसे महंगी राखी

सूरत की इस दुकान में देश की सबसे महंगी राखी तैयार की गई है। इस दुकान में धागे से बनी राखियों से लेकर सोने, चांदी, प्लेटिनम से बनी राखियों से लेकर हीरे जड़ित सभी तरह की राखियां मिल रही हैं।

 

  • 5 लाख रुपये की राखी

    इसी दुकान में एक राखी है जो अब तक की सबसे महंगी है। इसकी कीमत पांच लाख रुपये है।

  • रक्षाबंधन के बाद आभूषण की तरह पहनो

    रक्षाबंधन के बाद आभूषण की तरह पहनो

    जूलरी शॉप के मालिक का कहना है कि इन राखियों को रक्षाबंधन के बाद आभूषण के रूप में भी पहना जा सकता है।

  • कब है रक्षाबंधन

    कब है रक्षाबंधन

    इस साल 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।