सुरजीत सिंह ठाकुर को हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का नया राज्य अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मंगलवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह एलान किया। इस दौरान पार्टी के नए सह प्रभारी संदीप पाठक भी मौजूद रहे। मूलरूप से सिरमौर जिले के राजगढ़ से संबंध रखने वाले सुरजीत सिंह ठाकुर ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया।
कहा कि पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक आम कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर उनपर विश्वास जताया है, जिस पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। सत्येंद्र जैन मामले पर मनीष सिसोदिया ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि इस केस में सीबीआई सात साल में एक पैसे तक की बेईमानी साबित नहीं कर पाई। कहा कि आप में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के मुद्दे पर सरकार को घेरा। कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। प्रदेश में स्कूलों को बंद किया जा रहा है। आप हिमाचल में शिक्षा के मुद्दे पर काम करेगी।