Surprise inspection of shops of fruit and vegetable vendors

फल-सब्जी विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग सोलन के निरीक्षक दल ने आज सोलन में विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया। यह जानकारी खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग के जिला नियन्त्रक मिलाप शांडिल ने आज यहां दी। 
मिलाप शांडिल ने कहा कि विभाग के निरीक्षक दल ने संयुक्त रूप से सोलन शहर के मालरोड व गंज बाजार में विभिन्न सब्जी तथा फल विक्रेताओं की 15 दुकानों का निरीक्षण किया। उन्हांेने कहा कि निरीक्षण के दौरान हिमाचल प्रदेश वस्तु मूल्याकंन व प्रदर्शन आदेश, 1977 तथा हिमाचल प्रदेश जमाखोरी व मुनाफाखोरी उन्मूलन आदेश, 1977 के अन्तर्गत 03 दुकानदारों को दोषी पाया गया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान 75 किलोग्राम फल व सब्जियां जब्त की गई। 
उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही विभिन्न उपभोक्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है। उन्होंने जिला में स्थित सभी करयाना, फल एवं सब्जी विक्रेताओं से आग्रह किया कि वे अपनी दुकान पर सब्जियों, फलों एवं अन्य उत्पादों की मूल्य सूची दैनिक तौर पर अनिवार्य रुप से प्रदर्शित करना सुनिश्चित बनाएं।
उन्हांेने कहा कि भविष्य में भी यदि कोई दुकानदार नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
निरीक्षण के दौरान निरीक्षक अरुण ठाकुर गिरीश नेस्टा, धर्मेश शर्मा उपस्थित थे।