भारत-पाकिस्तान मुकाबले में ज्यादा अंक दिला सकते हैं सूर्या-अफरीदी, इन 11 खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर (रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा पहली बार कप्तानी करने जा रहे हैं. बाबर आजम की अगुवाई में पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया छोटी दिवाली पर पाकिस्तान को हराकर देशवासियों को तोहफा देना चाहेगी. भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी ने भी घातक गेंदबाजी की है.

India vs Pakistan Dream 11

कप्तान-हार्दिक पंड्या

उपकप्तान-सूर्यकुमार यादव

विकेटकीपर-मोहम्मद रिजवान

बल्लेबाज-बाबर आजम, केएल राहुल, विराट कोहली

ऑलराउंडर-अक्षर पटेल, मोहम्मद नवाज

गेंदबाज– मोहम्मद शमी, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी

भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.

पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11: बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक हुडा.

पाकिस्तान: बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान, मोहम्मद हसनैन.