Surya Kumar Yadav Golden duck: हाल के दिनों में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन अब उनकी फॉर्म में भारी गिरावट आ चुकी है, जो मुंबई इंडियंस के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी टेंशन वाली बात है।
आखिर दिक्कत कहां है?
दूसरी पारी के 16वें ओवर में पेसर मुकेश कुमार की शॉर्ट बॉल पर अपना पसंदीदा पुल शॉट मारने के चक्कर में सूर्यकुमार यादव फाइनल लेग पर तैनात कुलदीप यादव को अपना कैच थमा बैठे। बैट और गेंद के बीच सही कनेक्शन नहीं बैठा। इस बल्लेबाज ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के शुरुआती दो मैच में भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था। आरसीबी के खिलाफ सिर्फ एक रन तो चेन्नई सुपरकिंग्स के विरुद्ध 15 रन बनाए थे। सूर्या को वापस भेज मुकेश ने दिल्ली की मैच में वापसी भी करवाई। ओवर की शुरुआती चार गेंदों में 16 रन लुटाने के बाद मुकेश ने आखिरी दो गेंदों में लगातार दो विकेट ले लिए।
यहां से 173 रन का पीछा करही मुंबई इंडियंस मुश्किल में फंस गई। लगने लगा कि कप्तान रोहित शर्मा (45 गेंद में 65 रन, छह चौके, चार छक्के) की फिफ्टी, ईशान किशन (31) और तिलक वर्मा (41 गेंद में 29 रन, एक चौका, चार छक्के) की पारियां बेकार चली जाएंगी, लेकिन कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और टिम डेविड (नाबाद 13) ने आखिरी ओवर में पांच और आखिरी गेंद पर जरूरी एक रन बनाकर मैच जीता दिया।