Surya Kumar Yadav sledging: भारत-पाकिस्तान का मैच हो और मैदान पर तनाव न हो, ये कैसे संभव है। खिलाड़ियों के बीच तकरार, विवाद और गहमागहमी सब चलती है। कई बार चीजें सीमा के भीतर तो कई बार हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं।
नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान का मैच हो और मैदान पर तनाव न हो, ये कैसे संभव है। खिलाड़ियों के बीच तकरार, विवाद और गहमागहमी सब चलती है। कई बार चीजें सीमा के भीतर तो कई बार हालात आउट ऑफ कंट्रोल हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ एशिया कप में रविवार रात हुए सुपर-4 के मुकाबले में हुआ। जहां सूर्यकुमार यादव के साथ पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान बदतमीजी करते नजर आए।
अच्छी शुरुआत के बावजूद सूर्यकुमार यादव इस मैच में कुछ खास कमान नहीं दिखा पाए। सूर्या ने आते ही शादाब पर चौके से खाता खोला और फिर नवाज की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। सूर्यकुमार 10 गेंद में 13 रन बनाने के बाद नवाज की गेंद पर स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आसिफ अली को कैच दे बैठे।
भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने रिजवान (51 गेंद में 71 रन, छह चौके और दो छक्के) और करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले नवाज (20 गेंद में 42 रन, छह चौके, दो छक्के) के बीच तीसरे विकेट की 73 रन की साझेदारी से एक गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की। रिजवान और नवाज के आउट होने के बाद आसिफ अली (16) और खुशदिल शाह (नाबाद 14) ने टीम की जीत सुनिश्चित की। भारत के लिए रवि बिश्नोई (26 रन पर एक विकेट) और अर्शदीप सिंह (27 रन पर एक विकेट) ने उम्दा गेंदबाजी की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत को रोहित और राहुल ने तेज शुरुआत दिलाई। रोहित ने पहले ही ओवर में नसीम शाह (45 रन पर एक विकेट) पर चौका और छक्का जड़ा जबकि राहुल ने भी इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो छक्के मारे। रोहित ने हारिस राउफ (38 रन पर एक विकेट) का स्वागत लगातार गेंदों पर चौके और छक्के के साथ किया लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में गेंद को हवा में लहराकर खुशदिल शाह को कैच दे बैठे।