सूर्य कुमार यादव की पत्‍नी का नाम है बड़ा ही सुंदर और प्‍यारा, बेटी के लिए आप भी चुन सकते हैं ऐसा कोई नाम

भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार की पत्नी का बहुत ही सुंदर नाम है। आप अपनी बेटी को सूर्य कुमार की पत्नी जैसा ही कोई नाम दे सकते हैं।

indian cricketer surya kumar yadav wife name is very pretty
सूर्य कुमार यादव की पत्‍नी का नाम है बड़ा ही सुंदर और प्‍यारा, बेटी के लिए आप भी चुन सकते हैं ऐसा कोई नाम

भारत के दमदार क्रिकेटर सूर्य कुमार को कौन नहीं जानता है। सूर्य कुमार की फील्ड में परफॉर्मेंस वाकई में बहुत बेहतरीन होती है। उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी बुहत ही खूबसूरत पत्नी है। उनकी पत्नी साउथ इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं। दोनों की 7 जुलाई, 2016 को शादी हुई थी।

आपको बता दें कि सूर्य कुमार की पत्नी का बहुत ही सुंदर नाम है और उनका नाम ही नहीं बल्कि उसका मतलब भी बहुत प्यारा है। अगर आप अपनी बेटी के लिए नाम देख रहे हैं, तो इस नाम को जानने के बाद शायद आप अपनी बेबी गर्ल के लिए कोई नाम फाइनल कर पाएं।

फोटो साभार : instagram (surya_14kumar)

सूर्य कुमार की पत्‍नी का नाम

इंडियन क्रिकेटर सूर्य कुमार की पत्नी का नाम देवीशा है। देवीशा नाम का मतलब होता है शांति, बुद्धिमान, प्यारा और प्रीति।
अगर आपको भी देवीशा नाम पसंद आया है, तो आप आगे बताए गए इस तरह के कुछ नामों की लिस्ट में से अपनी बेटी के लिए भी कोई प्यारा-सा नाम पसंद कर सकते हैं।
फोटो साभार : instagram (surya_14kumar)

मीरा

इस नाम का मतलब भी दिविशा की तरह शांति है। इसमें स्लाव तत्व मीरू है जिसका अर्थ है ‘शांति’। अरबी में इसका अर्थ है ‘महिला शासक’ और संस्कृत में ‘महासागर’। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी का नाम मीरा है।
फोटो साभार : unsplash

नाइमा

अगर आप अपनी बेटी का नाम ‘न’ अक्षर से रखने की सोच रहे हैं, तो इस भारतीय मूल के नाम को चुन सकते हैं। नाइमा का अर्थ है ‘शांत, शांति, या किसी से संबंधित नहीं’। यह नाम एक मजबूत लड़की की छवि बताता है।
फोटो साभार : unsplash

आरवी

अगर आप अपनी बेटी के लिए सबसे प्यारा और हटके नाम देख रहे हैं, तो शायद आरवी नाम आपको पसंद आ सकता है। यह भारतीय मूल का नाम है जिसका मतलब होता है शांति और सुकून। यह नाम आपकी बेटी पर खूब जचेगा।

सेरीना

यदि आप अपनी बेबी गर्ल के लिए थोड़ा इंग्लिश टच वाला नाम देख रहे हैं, तो आपको सेरीना नाम जंच सकता है। सेरीना नाम का मतलब होता है शांत और सुकून। यह नाम आपकी बेटी पर बहुत अच्छा लगेगा।

ईरा

आपको जानकर खुशी होगी कि यह मां सरस्वती का नाम है। ईरा नाम का मतलब होता है पृथ्वी, पूर्णतया स्वच्छ पानी, चेतावनी, शांति की देवी की तरह। आप अपनी बेटी को ईरा नाम दे सकते हैं।

मानवी

‘म’ अक्षर से शुरू होने वाले इस नाम को बहुत पसंद किया जाता है। मानवी नाम का मतलब होता है मानवीय रूप से, मन की शांति। देवी सरस्वती को भी मानवी नाम से जाना जाता है।

मुग्‍धा

अगर आप अपनी बेटी के लिए ‘म’ अक्षर से कोई नाम देख रहे हैं, तो मुग्धा नाम आपको पसंद आ सकता है। मुग्धा नाम का मतलब होता है मंत्रमुग्ध, मासूम, वर्तनी बाध्य और शांति।

फोटो साभार : pexels

समिका

बेबी गर्ल का यह नाम भी बहुत अच्छा है। समिका नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण, ऊंचा और बढ़ाया गया। यह नाम आपकी बेटी पर खूब जचेगा।
फोटो साभार : pexels