Suryakumar Rizwan IND vs PAK T20 World Cup: टी-20 रैंकिंग में नंबर वन के लिए सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद रिजवान के बीच जंग जारी है। रिजवान और सूर्या के बीच अंतर लगातार कम होता जा रहा है। इस बारे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का भी बयान आया है।
क्राइस्टचर्च: सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं और आईसीसी टी20 रैंकिंग में लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। वह नंबर वन बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए सबसे बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। सूर्या जहां दूसरे नंबर पर हैं तो रिजवान पहले नंबर पर हैं। भारतीय बल्लेबाज ने पहले ही पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में जब इस बारे में मोहम्मद रिजवान से पूछा गया तो उन्होंने सूर्या की खूब तारीफ की थी।
अब न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान कप्तान बाबर आजम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सूर्यकुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े। उन्होंने स्वीकार किया कि जहां रैंकिंग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है, वहीं टीम की जीत सबसे ज्यादा मायने रखती है। उन्होंने कहा- देखिए मैं व्यक्तिगत बात नहीं कर सकता और बात करना भी नहीं चाहता, क्योंकि टीम पहले। कोशिश यही रहती है की टीम को पहले जीत जाए। रैंकिंग आपको हमेशा कॉन्फिडेंस देती है। आप जब टॉप मैं आते हैं तो आपका सपना पूरा होता है।
मोहम्मद रिजवान ने कहा था- सूर्यकुमार यादव अच्छे खिलाड़ी हैं। जिस तरह से वो खेलते हैं मुझे बहुत पसंद है। मगर जहां तक उनकी रिजवान से तुलना की है तो दोनों को अलग तरीके से देखना चाहिए। एक मिडल ऑर्डर में खेलता है तो दूसरा ओपनिंग करता है। बता दें कि पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान अभी भी 853 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। उनके बाद सूर्यकुमार 838 अंकों के साथ दूसरे और बाबर 808 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
भारतीय के स्टार के पास T20 वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद शीर्ष स्थान पर पहुंचाने का मौका होगा। भारत और पाकिस्तान अपने शुरुआती मैच में एक दूसरे से भिड़ते रहे हैं। यह मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। एशिया कप में पाकिस्तान को भारत से शिकस्त मिली थी। बाद में उसने भारत को हराया था। भारत को जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी। दूसरी ओर, शाहीन की वापसी से बाबर आजम एंड कंपनी और भी मजबूत होगी।