Suryakumar Yadav T20 World Cup: भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरने वाले हैं। वह बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। इस मैच में 35 रन बनाते ही सूर्याकुमार के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
मेलबर्न: भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कमाल की क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले साल भारत के लिए डेब्यू करने वाले सूर्या टी20 में टीम के प्रमुख बल्लेबाज बन गए हैं। नंबर-4 पर खेलते हुए उनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारत के लिए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। अब टूर्नामेंट में सुपर-12 के आखिरी मैच में टीम इंडिया जिम्बाब्वे से भिड़ने के लिए तैयार है।
सिर्फ 35 रन दूर
सूर्यकुमार यादव ने 2022 में अभी तक 27 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें उनके बल्ले से 41.95 की औसत से 965 रन निकले हैं। सूर्या ने ये रन 183.80 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उन्हें एक हजार रन पूरे करने के लिए 35 और रनों की जरूरत है। अभी तक भारत का कोई भी खिलाड़ी एक कैलेंडर साल में 1000 टी20 इंटरनेशनल रन नहीं बनाया है। इसलिए सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका होगा।
पाक खिलाड़ी कर चुका ऐसा
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में अभी तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 2021 में 1326 रन बनाए थे। इस साल भी रिजवान के बल्ले से रन निकल रहे हैं। वह 22 मैचों में 892 रन बना चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा रन बनाने में सूर्यकुमार यादव के बाद विराट कोहली का नंबर आता है। विराट ने इसी साल 705 रन बनाए हैं।
वर्ल्ड कप में भी बोल रहा बल्ला
सूर्यकुमार यादव का बल्ला टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जमकर बोल रहा है। उन्होंने 4 मैच में 54.67 की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतकीय पारी शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब हर भारतीय बल्लेबाज रन बनाने से जूझ रहा था। सूर्या के बल्ले से 40 गेंदों पर 68 रनों की तूफानी पारी निकली थी।