पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट नेद मैदान पर तूफान ला रहे सूर्यकुमार यादव के बहाने पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व चीफ रमीज राजा को जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने यहां तक कहा कि अच्छा हुआ सूर्या भारत में जन्मे, वर्ना उनका करियर शुरू ही नहीं होता।
नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पर हर किसी की निगाहें हैं। वह जिस अंदाज में अपनी बैटिंग से तूफान ला रहे हैं उससे हर कोई उनका दीवाना बन गया है। कुछ लोगों ने इस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं कि इतनी देर से क्यों उन्हें डेब्यू का मौका मिला। दूसरी ओर, पाकिस्तान में इस बात को लेकर बवाल हो रहा है कि भारत ने 30 पार के बल्लेबाज को न केवल डेब्यू कराया, बल्कि उसे अपनी पलकों पर भी बिठाया हुआ है।
इस लेकर पूर्व पाकिस्तानी कप्ताान सलमान बट ने पूर्व पीसीबी चीफ रमीज राज का बिना नाम लिए खूब जमकर लताड़ लगाई है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़े दिलचस्प कॉमेंट किए। उन्होंने कहा- मैं हर जगह पढ़ रहा था कि उन्होंने 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। मुझे लगा कि वह भाग्यशाली है कि वह भारतीय हैं। अगर वह पाकिस्तान में होते तो वह 30 से अधिक वाली नीति का शिकार हो जाते। (ऐसी खबरें हैं कि रमीज राजा के नेतृत्व वाले पीसीबी ने 30 या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी)।
उन्होंने आगे कहा- जो टीम में हैं, वे ठीक हैं। जो टीम में नहीं हैं, उनके पास मौका नहीं है। सूर्यकुमार 30 साल की उम्र में टीम में शामिल हुए। इसलिए उनका मामला अलग है। फिटनेस, बैटिंग रिफ्लेक्स, बैटिंग मेच्योरिटी… ऐसा लगता है कि उन्हें पहले से ही पता है कि गेंदबाज क्या करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा था।
सलमान बट के दर्द की एक और वजह सरफराज अहमद भी हो सकते हैं। उन्होंने शानदार वापसी करते हुए दो मैचों में एक शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने कराची टेस्ट बचाया, जबकि पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने उन्हें लंबे समय से ड्रिंक परोसने के काम में ही लगा रखा था। अब हर कोई सरफराज की तारीफ कर रहा है। उन्हें मोहम्मद रिजवान की जगह टीम में शामिल किया गया था।