भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की ऑस्ट्रेलिया में तूती बोल रही है। उन्होंने मैदान पर तूफानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। उन्होंने अपनी बैटिंग को लेकर कई राज खोले। उन्होंने बताया कि ऐसा क्या करते हैं मैच से पहले कि मैदान पर फेश मूड में शुरुआत कर सकें।
नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया में बल्ले से जो कोहराम मचा रहे हैं हर कोई उनकी बैटिंग का दीवाना हो गया है। बड़े-बड़े सूरमा गेंदबाजों को तहस-नहस करने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उनके चाहने वाले भी इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि सूर्यकुमार आखिर ऐसा क्या करते हैं कि मैदान पर उतरते ही चौके-छक्के की बौछार कर देते हैं। पैडल शॉट, स्वीप-रिवर्स स्वीप शॉट, स्विच शॉट, हुक-पुल हर शॉट बड़ी सफाई से लगाते हैं। इस बारे में सूर्यकुमार यादव ने इरफान पठाने से बातचीत में खुलासा किया है।
हार्ड हिटिंग नहीं, स्मार्ट हिटिंग पर जोर
मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी बैटिंग के बारे में बताया- मैंने कुछ अलग नहीं किया। जिस तरह से मैं नेट्स में अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करता हूं, उसी तरह मैच के दौरान भी करता हूं। मैं हमेशा शून्य से शुरू करता हूं। मैं उसी के मुताबिक बल्लेबाजी करता हूं। इससे मुझे विपक्षी टीम की फील्डिंग को समझने में मदद मिलती है। हार्ड हिटिंग के बजाय अच्छी हिटिंग पर जोर देता हूं।
मैच से ठीक पहले लेते हैं नींद, क्योंकि…
जब इरफान पठान ने पूछा कि वह विकेटकीपर के सिर ऊपर से छक्का कैसे लगा सकते हैं तो सूर्यकुमार ने कहा कि कुछ शॉट तय होते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा- मैं पढ़ने की कोशिश करता हूं कि गेंदबाजों के दिमाग में क्या चलता है। जब मैं क्रीज पर चलते रहता हूं तो गेंदबाज लाइनलेंथ पकड़ नहीं पाते। फिर उन्होंने सबसे बड़ा राज खोला। उन्होंने हंसते हुए इरफान पठान से कहा- मैं हर मैच से पहले आधा से पंद्रह घंटे तक सोता हूं। मैदान पर पहुंचता हूं तो फ्रेश होता हूं।
डरते हैं स्वीप शॉट से, लग चुकी है चोट
सूर्यकुमार ने जवाब दिया कि स्वीप शॉट मारते समय गेंद को छाती या सिर लग सकती है। नेट में अभ्यास के दौरान एक गेंद सिर पर लगी भी थी। इससे चोटें भी आईं। डर लगता है पर मैं खेलता रहता हूं। उन्होंने कहा कि वह बल्लेबाजी में लगातार सुधार कर रहे हैं। बता दें कि टीम को 2021 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिली थी। उस समय सूर्यकुमार ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी।
इसलिए ऑस्ट्रेलिया में मचा रखा है कोहराम
सूर्या से पूछा गया कि वह इस साल के विश्व कप में प्रदर्शन और तैयारी के बारे में क्या कहेंगे। उन्होंने कहा, ‘अच्छा प्रदर्शन खुशी लाता है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। मैं मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास करता हूं। वह मैदान ऑस्ट्रेलिया के मैदानों जितना बड़ा नहीं है, लेकिन पिच पर उछाल ज्यादा है। इसके अलावा हम पारसी जिमखाना के मैदान पर भी इसी तरह की पिच तैयार करते हैं। इससे ऑस्ट्रेलिया में आने पर फायदा मिलता है।
रोहित शर्मा ने जमकर की तारीफ
दूसरी ओर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जीत के नायक रहे सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि जब वह बल्लेबाजी कर रहा हो तो डगआउट में सहज होकर रहा जा सकता है। रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी कर रहा होता है तो डगआउट में सहज होकर रहा जा सकता है। जब वह बल्लेबाजी करता है तो काफी संयम के साथ खेलता है। सूर्यकुमार जो टीम के लिए कर रहे हैं वह असाधारण है। वह क्रीज पर उतरते ही अपना नैसर्गिक खेल खेलना शुरू करते हैं और दूसरे खिलाड़ियों पर से दबाव हटाता है।