सूर्यकुमार यादव के एक शतक और 9 अर्धशतक, 59 छक्के भी जड़े, ऐसे बनाया 1000 रन का रिकॉर्ड

India vs Pakistan World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी फिफ्टी लगाई. (AP)

India vs Pakistan World Cup 2022: सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप में तीसरी फिफ्टी लगाई.

नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के लिए साल 2022 अब तक बेहतरीन साबित हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के एक मुकाबले में उन्होंने रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 61 रन बनाए. यह उनका साल का 9वां अर्धशतक है. इसी के साथ उनके एक हजार रन भी पूरे हो गए. इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में एक साल में 1000 रन तक नहीं पहुंच सका था. मैच में (IND vs ZIM) भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 186 रन बनाए हैं. टीम यदि यह मैच जीत लेती है, तो प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी. केएल राहुल ने भी 51 रन की बेहतरीन पारी खेली.

सूर्यकुमार यादव ने मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने 25 गेंद पर 244 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 61 रन बनाए. 6 चौका और 4 छक्का जड़ा. उन्हीं की पारी के चलते भारत ने अंतिम 5 ओवर में 79 रन बनाए. यह उनका मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 51 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रन बनाए थे. विराट कोहली भी भारत की ओर से 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. राहुल भी 2 फिफ्टी लगा चुके हैं.

रिजवान अधिक पीछे नहीं
2022 की बात की जाए, तो सूर्यकुमार यादव ने अब तक टी20 इंटरनेशनल की 28 पारियों में 45 की औसत से 1026 रन बनाए हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है. यानी 10 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 187 का है. 93 चौके और 59 छक्के जड़े हैं. अन्य कोई अब तक 1000 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. हालांकि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज उनके पीछे पड़े हुए हैं. उन्होंने अब तक 23 पारियों में 46 की औसत से 924 रन बनाए हैं. 9 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 123 का है. भारत और पाकिस्तान दोनों टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं. ऐसे में रिजवान के पास भी हजार रन पूरा करने का मौका है.

टी20 इंटरनेशनल में एक साल में एक हजार बनाने की बात करें, तो सूर्यकुमार यादव ओवरऑल दुनिया के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिजवान के ही नाम हैं. उन्होंने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे. एक शतक और 12 अर्धशतक ठोका था.