सुष्मिता सेन ने उन्हें ‘गोल्ड डिगर’ कहने वालों को दिया ये जवाब

सुष्मिता सेन

इमेज स्रोत,CHIRAG WAKASKAR/WIREIMAGE

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कारोबारी ललित मोदी से रिश्ते को लेकर उन्हें “गोल्ड डिगर” कहने वालों को कड़ा जवाब दिया है. सुष्मिता ने उन्हें गोल्ड डिगर यानी पैसों की लालची कहे जाने पर दुख जताया है और अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया है.

भारतीय कारोबारी ललित मोदी और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के रिश्ते में होने की बात सामने आने पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं.

कुछ लोग ललित मोदी को लेकर चुटकी ले रहे थे कि लंबे इंतज़ार के बाद उनकी मेहनत सफ़ल हुई तो कुछ लोगों ने सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कहकर उन्हें निशाना बनाया.

अब सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है, ”ये देखना दुखदायी है कि कैसे हमारे आसपास की दुनिया दयनीय और नाखुश होती जा रही है… तथाकथित बुद्धिजीवी अपनी आदतों के साथ… अपनी बकवास और कभी-कभी फनी गॉसिप के कारण उपेक्षित… जो कभी मेरे दोस्त नहीं रहे और जिनसे मैं कभी मिली नहीं… सभी मेरी ज़िंदगी और चरित्र को लेकर लेकर बड़े-बड़े विचार और जानकारियों शेयर कर रहे हैं… वो खुद ‘गोल्ड डिगर’ से फायदा उठा रहे हैं!! ये बुद्धिमान!!”

सुष्मिता ने लिखा, ”मैं गोल्ड से आगे की बात करती हूं… और मैं हमेशा से डायमंड पसंद करती हूं. और हां मैं उन्हें अब भी खुद खरीद सकती हूँ.”

”मेरे सभी शुभचिंतकों और करीबियों का समर्थन मिलना बहुत अच्छा लगा. आपको बताना चाहती हूं कि आपकी सुश पूरी तरह ठीक है क्योंकि मैं कभी दूसरों की स्वीकृति और तारीफ़ की रोशनी पर नहीं जीती. मैं खुद एक सूरज हूं. अपने आप में और अपनी अंतरात्मा में पूरी तरह केंद्रित!!”

छोड़िए Instagram पोस्ट, 1

पोस्ट Instagram समाप्त, 1

सोशल मीडिया से लेकर मीडिया तक में सुष्मिता सेन की ललित मोदी से रिश्ते को लेकर आलोचना की गई थी. कहा जा रहा था कि ललित मोदी के अमीर होने के कारण सुष्मिता सेन ने अपने से ज़्यादा उम्र के शख़्स के साथ रिश्ता बनाया है.

अभिनेत्री राखी सावंत का एक ऐसा ही बयान वायरल भी हुआ था. जब पत्रकारों ने राखी सावंत से कहा कि ललित मोदी आईपीएल के कमिश्नर रहे हैं और उनके ऊपर पैसे लेकर भागने का आरोप है तो राखी सावंत ने कहा था, ”पैसा लेकर भागेंगे तो बड़ी-बड़ी हीरोइन तो मिलेंगी ही. पैसा नहीं है तो फिर कौन पूछता है. आजकल शक्ल-अक्ल कौन देखता है.”

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएँ

गोपाल दास नीरज नाम के एक यूज़र ने ट्वीट किया था, ”प्यार एक पूंजीवादी विचार है, लड़कियों के सपनों में राजकुमार आते हैं, मज़दूर नहीं.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1

पोस्ट Twitter समाप्त, 1

यूज़र करुणानिधि कनन ने लिखा, ”अगर आप गोल्ड डिगर नहीं हैं तो उन्हें (ललित मोदी) भारत लेकर आएं. छुपना क्यों?”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 2

पोस्ट Twitter समाप्त, 2

यूज़र @tovijayprakash ने ट्वीट किया था, ”ये सही है, वो भगोड़ा है और उसके पास डॉलर होने के कारण ही आप उसके साथ रिश्ते में हो, ये गोल्ड डिगर होना है.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 3

पोस्ट Twitter समाप्त, 3

सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन का समर्थन

हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग सुष्मिता सेन के समर्थन में भी आए हैं.

सुष्मिता सेन के पोस्ट पर उनका हौसला बढ़ाते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया, ”उन्हें बता दो क्वीन!!”

सुष्मिता सेन का इंस्टाग्राम अकाउंट

इमेज स्रोत,INSTAGRAM/SUSHMITASEN47

एक यूज़र @the_mimosa ने ट्वीट किया, ”जो लोग सुष्मिता सेना का एक उम्रदराज व्यक्ति से रिश्ते के कारण मज़ाक बना रहे हैं और उन्हें गोल्ड डिगर कह रहे हैं क्या वो जानते हैं कि सुष्मिता सेन इससे पहले अपने से 15 साल छोटे लड़के के साथ रिश्ते में थीं. क्या वो भी पैसे के लिए था? नहीं.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 4

पोस्ट Twitter समाप्त, 4

सुची एसए ने लिखा, ”भारतीय माता-पिता जो अपने बेटों को दहेज के बिना शादी नहीं करने देते- वो लोग सुष्मिता सेन को गोल्ड डिगर कह रहे हैं.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 5

पोस्ट Twitter समाप्त, 5

यूज़र अनु मित्तल ने लिखा, ”अगर सुष्मिता सेन गोल्ड डिगर हैं तो आप उन पुरुषों को क्या कहेंगे जो दहेज की मांग करते हैं. और शादी के बाद ससुराल से तोहफ़े और पैसे मांगते या लेते हैं.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 6

पोस्ट Twitter समाप्त, 6

डॉक्टर सोनाली वैद ने ट्वीट किया, ”मैं सुष्मिता सेन की इस बात के लिए प्रशंसा करती हूं कि कैसे मिस यूनिवर्स के मंच पर बताए गए मूल्यों को वो खूबसूरती से जीती हैं. अगर हम एक कारोबारी के साथ रिश्ते कारण एक स्वतंत्र, प्रसिद्ध, सुंदर, अमीर महिला को गोल्ड डिगर कहते हैं तो हम एक समाज के तौर पर बहुत बुरी स्थिति में हैं.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 7

पोस्ट Twitter समाप्त, 7

  • ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को लेकर किया था ट्वीट, अब चुटकी ले रहे लोग
  • पहले भी हुआ क्रिकेट और बॉलीवुड का मिलन
सुष्मिता सेन और ललित मोदी

इमेज स्रोत,TWITTER/@LALITKMODI

जब ललित मोदी ने शेयर किए फोटो

ललित मोदी ने 14 जुलाई को सुष्मिता सेन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था.

उन्होंने लिखा था, ”मेरे परिवार के साथ- बताने की ज़रूरत नहीं मेरी अर्धांगिनी सुष्मिता सेन के साथ मालदीव, सार्डीनिया के वैश्विक टूर के बाद लंदन में वापसी- आख़िरकार नई ज़िंदगी की शुरुआत. बेहद खुश.”

उन्होंने एक और ट्वीट किया था, ”सिर्फ़ स्पष्टता के लिए. शादीशुदा नहीं- सिर्फ़ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये भी एक एक दिन होगा.”

छोड़िए Twitter पोस्ट, 8

पोस्ट Twitter समाप्त, 8

इसके बाद लोग दोनों की शादी और सगाई को लेकर कयास लगाने लगे थे जिस पर विराम लगाते हुए सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था.

उन्होंने लिखा था, ”मैं खुशनुमा जगह पर हूं. शादी और सगाई नहीं हुई है… बिना शर्त के प्यार में हूं. काफ़ी सफ़ाई दे दी… अब जीवन और काम में वापसी करते हैं. मेरी खुशियां शेयर करने के लिए धन्यवाद.”

छोड़िए Instagram पोस्ट, 2

पोस्ट Instagram समाप्त, 2

सुष्मिता सेन और ललित मोदी के पिछले रिश्ते

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन बॉलीवुड की दमदार अभिनेत्रियों में जानी जाती हैं. उन्होंने शादी नहीं की है और दो बच्चियों को गोद लिया है.

सुष्मिता का कुछ महीनों पहले रोहमन शॉल के साथ ब्रेकअप हुआ था. सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए ब्रेकअप की जानकारी दी थी. रोहमन सुष्मिता से 15 साल छोटे थे और उनका अफ़ेयर कुछ सालों तक चला.

सुष्मिता सेन की डायरेक्टर मुद्दसर अजीज़, अभिनेता रणदीप हुड्डा, पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम, कारोबारी संजय नारंग और निर्देशक विक्रम भट्ट से भी रिश्तों की चर्चा रही है.

  • अरुण लाल: 66 की उम्र में शादी कर रहे पूर्व क्रिकेटर की दुल्हन कौन हैं
  • सुष्मिता सेन के साथ दिख रहा ये शख्स कौन है
सुष्मिता सेन

इमेज स्रोत,INSTAGRAM/SUSHMITASEN47

वहीं, सुष्मिता सेन से उम्र में 10 साल बड़े ललित मोदी की पत्नी मिनाल मोदी की 2018 में कैंसर से मृत्यु हो गई थी. उनके तीन बच्चे हैं.

ललित मोदी एक बड़े भारतीय कारोबारी भी हैं. लेकिन, भारत में उन पर चल रहे मामलों के चलते वो एक लंबे वक़्त से लंदन में आत्मनिर्वासित होकर रह रहे हैं. मोदी पर आईपीएल में वित्तीय अनियमतताओं के आरोप है जिनका वह हमेशा खंडन करते रहे हैं.

ललित मोदी ने आईपीएल की शुरुआत की थी और पहले तीन सीज़न में इसके कमिश्नर रहे.

लीग के संचालन में वित्तीय अनियमितताओं और दो नई टीमों की नीलामी के दौरान ग़लत तरीक़े अपनाने के आरोप में आईपीएल 2010 के आयोजन के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था.