Sushmita Sen: हिंदी मीडियम की वो छात्रा जो अंग्रेज़ी कमज़ोर होने के बावजूद बनी थी मिस यूनिवर्स

अंग्रेज़ी अच्छी नहीं है तो आप कुछ नहीं कर सकते. ये सोच हमारे देश में आज भी व्याप्त है. न जाने कितने कोर्सेज़ की पढ़ाई सिर्फ़ और सिर्फ़ अंग्रेज़ी में होती है, जबकि. एक भाषा किसी भी व्यक्ति की प्रतिभा का परिचायक नहीं हो सकती. लेकिन इसके बावजूद हमारे यहां अंग्रेज़ी को अलग ही तवज्जो दी जाती है.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को कौन नहीं जानता? मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के ताज को घर लाने वाली सबसे पहली भारतीय महिला हैं सुष्मिता. 1994 में उन्होंने ये सफ़लता हासिल की. सुष्मिता के बाद, युक्ता मुखी, लारा दत्ता और हरनाज संधू इस प्रतियोगिता की विजेता बनी हैं.

साल 1994 में जीता मिस यूनिवर्स का खिताब

सिर्फ़ 18 साल की उम्र में सुष्मिता सेना ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. लाखों लोग उन्हें अपना आदर्श मानने लगे. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी सफ़र की शुरुआत इसके बाद हुई. पूरा देश आज भी उन पर उतना ही गर्व करता है. बीतते वक़्त के साथ-साथ उनकी ख़ूबसूरती बढ़ती जा रही है.