
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और भाभी चारू असोपा के बीच इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अपने तलाक की वजह से राजीव और चारू सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं, हाल ही में दोनों की बेटी जियाना एक साल की हो गई है। सुष्मिता सेन ने भतीजी के पहले जन्मदिन के मौके पर जियाना के साथ अपनी प्यारी की तस्वीर शेयर की और खूबसूरत नोट लिखा है। भाई और भाभी के टूटते रिश्ते के बीच सुष्मिता सेन का यह पोस्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है।

सुष्मिता सेन ने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘उस मजबूत और रहस्यमय फीनिक्स को देखो! यह एक वजह से स्कॉर्पियो राशि में पैदा हुई है। आशा करती हूं कि तुम हमेशा उठो और शासन करो। पहला जन्मदिन मुबारक हो जियाना। भगवान तुम्हें हमेशा अपना आशीर्वाद दे। हमारी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया।’ इसके साथ सुष्मिता ने लिखा, ‘बुआ की जान।’ तस्वीर में सुष्मिता ने जियाना को आइने के सामने लेकर खड़ी हैं और एकदम कैजुअल लुक में नजर आ रही हैं।

सुष्मिता ने राजीव और चारू को भी इस पोस्ट में टैग किया है। जिस पर जवाब देते हुए चारू ने रेड हार्ट कमेंट्स किए हैं। इसके अलावा फैंस भी कमेंट कर जियाना को बधाई दे रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर राजीव और चारू की शादी को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं। दोनों ने गणे चतुर्थी के मौके पर अपनी शादी को दूसरा मौका दिया था। वहीं, अब दोनों ने फिर अलग होने का फैसला कर लिया है।
