जम्मू-कश्मीर में मिला संदिग्ध बॉक्स, IED का शक, श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर ट्रैफिक रोका गया

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, संदिग्ध वस्तु मिलने के बाद ये कदम उठाया गया है. लोकल अखबार राइजिंग कश्मीर ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया है कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में बुलगाम हयगाम में एक संदिग्ध बॉक्स मिला है. शक है कि उसमें आईईडी हो सकता है. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस और सेना के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. शुरूआती छानबीन के बाद बम डिस्पोजल दस्ते को बुलाया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है. एहतियात के तौर पर इलाके में ट्रैफिक रोक दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-बारामूला हाइवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. (फोटो साभार सोशल मीडिया)

इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक आतंकी को मार गिराया. एएनआई के मुताबिक, मारा गया आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन का बताया जा रहा है. कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच देर रात से मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के देखे जाने की सूचना मिली थी. सैनिक घेराबंदी कर रहे थे, तभी मुठभेड़ शुरू हो गई. एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली है. इलाके में अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है. वहीं एक दिन पहले, पुलिस और सेना ने संयुक्त अभियान चलाकर बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 2 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनके कब्ज़े से हथियार, गोला-बारूद, 2 चाइनीज पिस्टल, 18 जिंदा कारतूस और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी.

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी नेताओं की विवादित टिप्पणी को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. तनाव के मद्देनजर डोडा और किश्तवाड़ जिलों में एहतियातन कर्फ्यू लगाना पड़ा था. कथित भड़काऊ भाषणबाजी के वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद गुरुवार शाम भदरवाह इलाके में तनाव फैल गया था.

इसके बाद भदरवाह और किश्तवाड़ में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं. संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.