सोलन शहर में संदिग्ध महिलाऐं देखी जा रही है। जो लोगों को कागज़ दिखा कर उनसे सहायता की अपील कर रही हैं। गौर तलब है कि उनके साथ युवतियों भी शामिल है। हर आने जाने वाले शख्स के पीछे पड़ कर उनसे सहायता की राशि भी ऐंठ रही है। ज़्यादातर उनके निशाने पर कॉलेज पढ़ने वाले विद्यार्थी है। यह संदिग्ध महिलाऐं अपने आप को राज्यस्थान की बता रही है। लेकिन जब उनके आधार कार्ड चेक किए गए तो वह दिल्ली के निकले। सोलन शहर के जागरूक निवासियों ने उनकी गतिविधियों को संदिग्ध बताया और कहा कि यह महिलाऐं किसी बड़ी घटना को भी अंजाम दे सकती है।
जब इन महिलाओं से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि राज्य स्थान में सूखा पड़ा है इस लिए वहां खाने पीने को कुछ नहीं है लोग भूखे मर रहे है इस लिए मजबूरी में वह हिमाचल आ गए है। उन्होंने बताया कि वह आज ही सोलन पहुंचे है। कुछ दिनों बाद यहाँ से चले जाएंगे। गौर तलब है कि जो युवतियां इनके साथ थी वह यह कह कर मदद मांग रही थी कि उनके पास स्कूल में फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं हैं। शिक्षा पूर्ण नहीं हो पा रही है। बाइट वहीँ सोलन के व्यवसायियों ने कहा कि बाज़ार में आज सुबह 6 बजे से ही दर्जन भर संदिग्ध महिलाऐं हर आने जाने वाले को रोक कर उनसे सहायता मांग रही है। उन्होंने कहा कि अपने आप को यह राज्यस्थान की बता रही हैं और आधार कार्ड इनके दिल्ली के है। इस लिए प्रशासन को चाहिए कि अगर शहर में कुछ इस तरह के संदिग्ध लोग आते है तो उनके आधार कार्ड चैक करने चाहिए ताकि शहर में कोई अप्रिय घटना को होने से टाला जा सके।
2023-05-23