शाहरुख के साथ स्क्रीन साझा करके भी सफल नहीं हुए सुजैन के भाई, जानिए कहां गुम हैं जायद खान

शाहरुख खान-जायद खान-सुजैन खान
फिल्मी दुनिया में भाई-भतीजावाद का मुद्दा अक्सर छाया रहता है। यह आरोप लगते रहते हैं कि यहां स्टारकिड्स को ही मौके दिए जाते हैं। यह बात काफी हद तक सच भी है। मगर, इतने के बावजूद कई स्टारकिड्स ऐसे हैं, जिनके लिए पूरे परिवार ने मिलकर एड़ी-चोट का जोर लगा लिया, लेकिन इनके करियर की गाड़ी नहीं चल पाई। इन्हीं में एक नाम है जायद खान। शक्ल और नाम से इन्हें सभी जानते हैं। लेकिन, इनकी फिल्मकुंडली पलटकर देखेंगे तो सिर्फ एक हिट फिल्म नजर आएगी। हालांकि, इनके करियर की यह इकलौती हिट भी इनके कंधों पर नहीं, बल्कि शाहरुख खान के कंधों पर थी। अब तक फिल्म का नाम आपको याद हो आया होगा। यह फिल्म है ‘मैं हूं ना’। कुल मिलाकर देखा जाए तो अच्छी-खासी शक्ल-सूरत, लंबी-चौड़ी कद-काठी और फिल्मी खानदान से होने के बावजूद जायद खान इंडस्ट्री में नहीं चल पाए। आज इन्हीं जायद खान का जन्मदिन है। आइए जानते हैं इनके बारे में…
जायद खान-संजय खान

लंदन से किया है फिल्म मेकिंग कोर्स
जायद खान का जन्म 05 जुलाई 1980 को मुंबई में एक फिल्मी परिवार में हुआ। जायद अपने परिवार में सबसे छोटे हैं और तीन बहनों के इकलौते भाई हैं। इनके पिता जाने-माने निर्माता-निर्देशक और अभिनेता हैं। दिवंगत अभिनेता फिरोज खान, जायद खान के ताऊ थे। इतना ही नहीं, ऋतिक रोशन इनके एक्स-जीजा हैं। जी हां, सही सुना। जायद खान, ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान के सगे भाई हैं। कुल मिलाकर जायद खान ने बचपन से ही फिल्म और एक्टिंग वाला माहौल देखा है। इसके अलावा जायद ने लंदन फिल्म एकेडमी से फिल्म मेकिंग कोर्स भी किया हुआ है। लेकिन, इनमें से कोई भी चीज उनके करियर को उठाने में मददगार होती मालूम नहीं हुई।
जायद खान-शाहरुख खान

शाहरुख का साथ भी नहीं आया काम
जायद खान ने वर्ष 2003 में फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि, इस फिल्म से उन्हें खास पहचान नहीं मिली। जायद को पहचान मिली वर्ष 2004 में आई फराह खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से। इसमें शाहरुख खान, सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी और अमृता राव लीड रोल में थे। जायद ने शाहरुख के भाई लक्ष्मण का रोल प्ले किया था। इस फिल्म से जायद की गाड़ी थोड़ी आगे बढ़ती दिखी तो सबकी उम्मीदें बढ़ीं। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म के बाद रिलीज हुईं जायद की सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं।
जायद खान

शाहरुख ने पूछा था, ‘एक्टिंग आती है न?’
जायद को ‘मैं हूं ना’ फिल्म कैसे मिली इसका भी एक दिलचस्प किस्सा है, जिसका जिक्र खुद जायद ने एक बातचीत में किया था। फिल्म ‘मैं हूं ना’ की तैयारी चल रही थी। जायद खान इसी दौरान शाहरुख खान से मिले। जायद के मुताबिक, ‘मैं चाहता था कि फराह खान मेरी फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ का एक गाना कोरियोग्राफ करें और मैं इसी सिलसिले में उनसे मिला था। लेकिन, वह मुझे अच्छे से नहीं जानती थीं। मुझे तब कोई नहीं जानता था, इसलिए जब मैं लोगों से मिलता, खुद को संजय खान का बेटा और फरदीन खान का भाई बताता था। फराह खान से मैंने कहा, ‘मैं एक फिल्म कर रहा हूं’। उन्होंने कहा, मैं तुम्हें ‘मैं हूं ना’ में एक रोल देने के बारे में सोच रही हूं। इसी बीच शाहरुख खान आए। उन्होंने मुझसे कहा, ‘हम एक फिल्म के लिए सेकेंड लीड की तलाश कर रहे हैं। फराह का कहना है कि तुम इसके लिए अच्छे रहोगे। लेकिन एक बात बता भाई, ‘तुझे एक्टिंग तो आती है ना?’ जायद ने बताया, ‘मैं इस सवाल से थोड़ा परेशान हो गया था। फिर मैंने सोचा, मेरा जन्म एक एक्टिंग फैमिली में हुआ है। जाहिर है, एक्टिंग मेरे खून में है।’ मैंने कहा, ‘हां भाई आती है। मैं पैदा ही एक्टिंग करने के लिए हुआ हूं।’ हालांकि, जायद को एक्टिंग कितनी आती है यह उनके करियर ग्राफ से पता चल रहा है। लेकिन, शाहरुख के साथ एक फिल्म करने का फायदा उन्हें बस इतनाभर हुआ कि लोग उन्हें उनके पिता के नाम से नहीं, बल्कि उनके खुद के नाम से जानने लगे हैं।
जायद खान अपने परिवार के साथ

शुरू किया प्रोडक्शन हाऊस
बता दें कि जायद खान ‘शादी नंबर वन’, ‘वादा’, ‘दस’, ‘फाइट क्लब’, ‘मिशन इस्तांबुल’ और ‘युवराज’ सहित फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आखिरी बार वह बड़े पर्दे पर साल 2015 में फिल्म ‘शराफत गई तेल लेने’ में दिखे थे। फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिलने के बाद जायद ने टीवी की ओर रुख किया और सीरियल ‘हासिल’ किया। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। हालांकि, वर्ष 2020 में उनके पिता संजय खान ने यह कहा था कि वह अपने बेटे को कमबैक कराएंगे। लेकिन, अभी तक ऐसे किसी प्रोजेक्ट का एलान नहीं हुआ है। इस बीच बीते दिनों जायद खान ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी जरूर शुरू कर दी है, जिसका नाम है ‘हंगरी वॉल्फ एंटरटेनमेंट’ (Hungry Wolves Entertainment)। इसका एलान खुद जायद खान ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था। इस पर ऋतिक रोशन ने उन्हें बधाई दी थी। उम्मीद है कि बतौर निर्माता जायद कुछ कमाल कर पाएं। काम से अलग बात करें तो जायद खान ने साल 2005 में अपनी बचपन की दोस्त मलाइका पारेख से शादी की। कपल के दो बेटे जिदान और आरिज हैं। जायद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर परिवार के साथ तस्वीरें साझा करते नजर आते हैं।