Sutlej Drinking Water Project: शिमला में बिछेंगे हिमाचल के सबसे बड़े 750 एमएम के पेयजल पाइप, खरीद को दी मंजूरी

 पेयजल कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के तहत शकरोड़ी से शिमला तक बिछने वाली पाइपों की जांच पूरी कर खरीद को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में पहली बार इतनी बड़े पेयजल पाइप सप्लाई के लिए इस्तेमाल होंगे। इससे पहले 450 एमएम की सबसे बड़ी पाइप लाइन बिछी है।

शकरोड़ी में निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशन।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला को 24 घंटे पेयजल सुविधा देने के प्रस्तावित सतलुज पेयजल परियोजना के तहत बिछने वाले पाइप 750 एमएम (पाइप का डाया) होंगे। यह अब तक प्रदेश में बिछे पाइपों में सबसे बड़े हैं। पेयजल कंपनी ने इस प्रोजेक्ट के तहत शकरोड़ी से शिमला तक बिछने वाली पाइपों की जांच पूरी कर खरीद को मंजूरी दे दी है। प्रदेश में पहली बार इतनी बड़े पेयजल पाइप सप्लाई के लिए इस्तेमाल होंगे। इससे पहले 450 एमएम की सबसे बड़ी पाइप लाइन बिछी है। यह भी गुम्मा परियोजना के तहत शिमला में ही बिछाई गई है।

अब 750 एमएम के पाइप बिछाए जाएंगे। एक पाइप की लंबाई 6 मीटर होगी। शकरोड़ी से शिमला तक कुल 22.3 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। कंपनी के अनुसार यह पाइपें गुजरात से खरीदी जाएंगी। कंपनी की एक टीम ने एजीएम सुमित सूद की अगुवाई में हाल ही में गुजरात जाकर इनकी जांच कर ली है। जांच सही होने के बाद इसकी खरीद को मंजूरी दी है। कंपनी का दावा है कि दो महीने के भीतर इसकी सप्लाई मिलेगी जिसके बाद पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इतनी बड़ी पाइप लाइन बिछाने के लिए मशीनरी का इस्तेमाल किया जाएगा।   विश्वबैंक प्रोजेक्ट के तहत सतलुज नदी से शिमला शहर के लिए पानी की सप्लाई होनी है। शकरोड़ी के पास पंपिंग स्टेशन बनाकर यह पानी शिमला पहुंचाया जाएगा। अभी 42 एमएलडी पानी रोजाना शिमला शहर को पहुंचाने की योजना है। साल 2035 के बाद इसकी क्षमता 66 एमएलडी हो जाएगी। सतलुज का पानी शिमला पहुंचने पर यहां 24 घंटे पानी लोगों को मिलने लगेगा।

शकरोड़ी में तैयार हो रहे पंपिंग स्टेशन
पेयजल कंपनी ने शकरोड़ी में पंपिंग स्टेशन बनाने का काम तेज कर दिया है। यहां दो बड़े टैंक भी तैयार किए जा रहे हैं। इनका काम अंतिम चरण में है। दवाडा में दूसरा पंपिंग स्टेशन बनेगा। यहां के लिए सड़क तैयार की जा रही है। कंपनी का दावा है कि साल 2025 तक हर हाल में इस प्रोजेक्ट का काम पूरा कर दिया जाएगा।

सतलुज से शिमला तक पानी पहुंचाने के लिए 750 एमएम (डाया) पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसकी जांच हो चुकी है। दो माह के भीतर इसकी सप्लाई मिल जाएगी। प्रदेश में पहली बार इतनी मोटी पाइपलाइन बिछाई जाएगी।