Swachhta Pakhwada from 1st August to 15th August

स्वच्छता पखवाड़ा प्रथम अगस्त से 15 अगस्त तक

केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा प्रथम अगस्त से 15 अगस्त, 2021 तक सोलन जिला के पांचों विकास खण्डों में स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी नेहरू युवा केन्द्र सोलन की उप निदेशक ईरा प्रभात ने आज यहां दी।
ईरा प्रभात ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत जिला के सोलन, कुनिहार, धर्मपुर, कण्डाघाट तथा नालागढ़ विकास खण्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा युवक मण्डलों एवं महिला मण्डलों का सहयोग भी लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत प्रथम अगस्त, 2021 को वेबिनार आयोजित किया जाएगा तथा स्वच्छता शपथ दिलाई जाएगी। 02 अगस्त, 2021 को अपने-अपने गांव की सफाई, 03 अगस्त को पौधरोपण, 04 अगस्त को जल स्त्रोतों की सफाई तथा 05 अगस्त, 2021 को पंचायत घर एवं स्वास्थ्य केन्द्र की सफाई की जाएगी।

ईरा प्रभात ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत 06 अगस्त, 2021 को प्लास्टिक मुक्त अभियान, 07 अगस्त, 2021 को भांग उखाड़ो अभियान, 08 अगस्त को स्वच्छता रैली आयोजित की जाएगी जबकि 09 अगस्त, 2021 को चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि 10 अगस्त, 2021 को नारा लेखन तथा 11 अगस्त को वाॅल राईटिंग होगी।
12 अगस्त, 2021 को अन्तरराष्ट्रीय युवा दिवस पर श्रमदान तथा 13 अगस्त को भाषण प्रतियोगिता एवं 14 अगस्त, 2021 को फिट इंडिया रैली आयोजित की जाएगी।

उन्हांेने कहा कि 15 अगस्त, 2021 को स्वतन्त्रता दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा।