स्वारघाट की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान कार सवारों से चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई

स्वारघाट की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान कार सवारों से चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई

पुलिस थाना स्वारघाट की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान कार सवारों से चिट्टा पकड़ने में सफलता पाई है।गत रात्रि स्वारघाट पुलिस एस एच ओ बलबीर सिंह की अगुवाई में एन एच 205 चंडीगढ़ मनाली के दबाटा में नाका लगाकर गाड़ियों की चैकिंग कर रही थी।इसी कड़ी में स्वारघाट से बिलासपुर की तरफ जा रही एक टैक्सी नंबर एच पी 01 के 5193 को जब तलाशी के लिए रोका गया तो कार में सवार दोनों व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गए।जब पुलिस ने कार की गहनता से तलाशी ली तो पुलिस को चालक सीट के नीचे से एक काले रंग का लिफाफा मिला।लिफाफे को खोलने पर इसमें चिट्टा मिला जोकि वजन करने पर यह 33.8 ग्राम पाया गया।कार चालक की पहचान राजेश कुमार (29) गांव रेरी डाकघर भूंतर जिला कुल्लू तो दूसरे व्यक्ति की पहचान राम लाल (44) गांव मशंगा डाकघर बजौरा जिला कुल्लू के रूप में हुई है।मामले की पुष्टि करते हुए एस पी बिलासपुर दिवाकर शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना स्वारघाट में एन डी पी एस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्यवाही की जा रही है।