बंजार में मुकाबला पसीने और पैसे के बीच पसीना जीतेगा: सुरेंद्र शौरी
सुरेंद्र शौरी ने बजौरा में किया भाजपा कार्यालय का शुभारंभ
कुल्लू : विधायक सुरेंद्र शौरी ने बजौरा में भाजपा के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मुकाबला पसीने और धन के बीच है। हम पसीना बहा रहे हैं और वोह धन, लेकिन जीत अंत में पसीना बहाने बालों की होगी। उन्होंने कहा कि बंजार में काम किया है और बंजार की जनता के हर सुख-दुःख में साथ दिया है। उन्होंने कहा कि आदित्य विक्रम सिंह के आने से बंजार में अब मुकाबला एकतरफा हो गया है। उन्होंने कहा कि इन पांच वर्षों में हर क्षेत्र का विकास किया है और गड़सा जोन खासकर बजौरा क्षेत्र में अथाह विकास किया गया। उन्होंने कहा कि गत चुनाव में हम यहां के कई गांवों में चुनाव प्रचार करने पैदल गए थे लेकिन पांच वर्षों बाद गाड़ी में जा रहे हैं। वर्षों से जिन गांवों को सड़कें नहीं थी उन गांवों में आज सड़कों का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग के सब डीविजन यहां खोले हैं। आयुर्वेद डिस्पेंसरी के अलावा कई विकास कार्य किए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि हर बूथ को जीतने के लिए हर संभव प्रयास करें और घर-घर जाकर भाजपा सरकार की नीतियों को पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते बंजार विधानसभा क्षेत्र में 300 नई योजनाएं इन पांच वर्षों में लाई है और इसके अलावा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की योजनाओं का लाभ भी जनता ले रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीबों की सरकार है और गरीबों के लिए काम करती है।
आज तक जब गरीब बीमार होता था तो उसका इलाज नहीं हो पाता था या फिर इलाज में घर जमीन बिक जाते थे। हमारी सरकार में हर व्यक्ति का इलाज मुफ्त में होता है। हर परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है और आज अधिकतर परिवारों का बिल शून्य आ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का बस किराया आधा कर दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि इस बार बंजार की सीट हजारों मतों से जीती जाएगी। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि पार्टी एक जुट हैं और कोई अन्य चुनाव लड़ भी रहा है तो उनके साथ पार्टी के लोग नहीं है। उन्होंने कहा कि टिकट मांगना हर कार्यकर्ता का अधिकार है और टिकट जिसको मिलता है उसके बाद पार्टी के साथ सबको चलना पड़ता है।